चिरायु योजना के तहत् चार बच्चों के दिल के छेद का निशुल्क ऑपरेशन - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

चिरायु योजना के तहत् चार बच्चों के दिल के छेद का निशुल्क ऑपरेशन


पालकों ने दिया शासन-प्रशासन को धन्यवाद 

Saawdhan chhattisgarh news उत्तर बस्तर कांकेर।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत (चिरायु योजना) के तहत् जिले के चार बच्चों के दिल के छेद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है, सभी चारों बच्चे स्वास्थ्य हैं एवं स्कूल में अध्ययनरत कर रहे हैं। बच्चों के दिल के छेद का निःशुल्क ऑपरेशन होने पर चारों बच्चों के पालकों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिये हैं। उन्होंने आज जिला कार्यालय में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मिलकर आभार व्यक्त किया। 


        ग्राम डोंगरगांव (कोरर) के नक्क्ष यादव पिता मन्नूराम यादव, ग्राम मुल्ले (भानुप्रतापपुर) की कुमारी रवीना तारम पिता मनोज तारम, अन्नपूर्णापारा कांकेर निवासी दामन तिवारी पिता मोहन तिवारी और ग्राम सिदेसर के कुमारी लोहिसा नेताम पिता स्व. सुनील नेताम अपनी माता प्रमिला नेताम के साथ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मुलाकात करने कलेक्टोरेट पहुंची थी। अपने बच्चे के दिल में हुए छेद का निःशुल्क ऑपरेशन होने पर  प्रमिला नेताम ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन कांकेर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिरायु योजना के तहत् रायपुर के चिकित्सालय में उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है, मेरी बेटी अब अब स्वस्थ्य हैं तथा नियमित रूप से स्कूल जा रही है। उन्होंने बताया कि लोहिसा के पिताजी का देहांत हो गया है, जिसके कारण आर्थिक रूप से परेशानी हो रही थी। अपनी पुत्री के दिल के छेद का निःशुल्क ऑपरेशन होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने पुत्री का ईलाज कराने में सक्षम नहीं थी। चिरायु टीम द्वारा स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पता चला कि उनकी पुत्री की तबियत खराब है, जिसका उपचार कराना पड़ेगा। डॉक्टरों के सलाह पर जिला चिकित्सालय कांकेर में लोहिसा का ईको कराया गया, तब पता चला कि उनके दिल में छेद है, जिसे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है। इसी प्रकार नक्क्ष यादव, कुमारी रवीना तारम और दामन तिवारी के पालकों ने भी बताया कि चिरायु टीम द्वारा स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनके बच्चों के स्वास्थ्य खराब पाये जाने पर जिला चिकित्सालय कांकेर में ईको जांच में दिल में छेद होना पाया गया, जिसके बाद सभी बच्चों का रायपुर के अस्पतालों में निशुल्क ऑपरेशन करवाया गया। चिरायु टीम के डॉक्टर इमरान खान, डॉ. चेतन चंदेल एवं डॉ. राजेश शुक्ला ने बताया कि दिल के छेद का ऑपरेशन कराने में लगभग ढाई से तीन लाख व्यय होते हैं। चिरायु योजना के तहत् इन बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सभी बच्चों से बातचीत कर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए अच्छा पढ़ाई करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads