झरझरा मंन्दिर में जगमगा रहे आस्था के 240 ज्योतनौ दिनो तक भक्तिमय होकर होगा जस सेवा ।
Friday, 30 September 2022
Edit
Savdhan chhattishgardh newsगरियाबन्द। पाण्डुका- गरियाबंद जिले के विकास खण्ड छुरा के अंतर्गत स्थित ग्राम मुरमुरा के निर्जन पहाडी़ प्राकृतिक झरना एवं मनोरम दृश्य मां झरझरा मंन्दिर मुरमुरा में आस्था के 240 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है। जिसमें नवरात्र के प्रथम दिवस पर पांच पंडो व झरझरा विकास समिती एवं ग्रामवासी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया। मां झरझरा मंन्दिर पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम मुरमुरा बीट के डोंगरी वनो में अच्छादितो से परिपूर्ण है। एवं कल्प वृक्ष एवं सुन्दरवनो के धरोहर पर स्थित है। यहां कल -कल करते आवाजो से झरने कि मनोरम धारा बहती है जो श्रद्धालुओ भक्तो को आकर्षित करता है और तरह तरह के पक्षियों के सुमधुर आवाजो से लोगो का मन को मोह लेता है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र एवं कुंवार नवरात्र में ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाता है एवं सैकड़ों ,हजारों के संख्या में श्रद्धालु भक्तो का नवरात्र में भीड़ उमड़ पड़ता है। नवरात्र के नौ दिनो तक मां झरझरा मन्दिर प्रांगन पर श्रद्धालुओं भक्तो के लिए समिति के द्वारा भोजन प्रसाद का व्यवस्था किया गया है।वही युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार साहू ने बताया इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ क्वांर नवरात्र मनाया जा रहा है एवं नौ दिनो तक माता के सेवा भजन भी किया जाएगा और आने जाने के लिए वाहनो के भीड़ जैसे को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग,एवं अन्य प्रकार से पूरा व्यवस्था समिती एवं ग्रामीणो द्वारा किया गया है।
Previous article
Next article