*सेवा पखवाड़ा के तहत अतरमरा में निकाली नशामुक्ति रैली,दुर्व्यसन से दूर रहने लिया संकल्प* - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

*सेवा पखवाड़ा के तहत अतरमरा में निकाली नशामुक्ति रैली,दुर्व्यसन से दूर रहने लिया संकल्प*

 

 


Savdhan chhattishgardh newsगरियाबन्द पांडुका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर गांधी शास्त्री जयंती 02 अक्टूबर तक भाजपा नेतृत्व द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी तत्वधान में   भाजपा मंडल पाण्डुका के अंतर्गत ग्राम अतरमरा में भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में नशामुक्ति जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें गांव की महीला कमांडो दल एवं छोटे छोटे बच्चे व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई और नशामुक्ति के नारे लगाते हुए नशा नही करने की अपील की तथा जनजागरूकता रैली के बाद सभा के रूप में समाप्त हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, अध्यक्षता भाजपा मंडल पाण्डुका के अध्यक्ष संदीप पांण्डे, विशेष अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री किशन कण्डरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू, उपसरपंच शिवांगी चतुर्वेदी सहित आदी उपस्थित रहे। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू ने कहा कि नशा से परिवार जुड़ता नही टुटता है इसलिए न तो नशा करें और न किसी को करने दे। आज मातृशक्तियों ने समाज को नशामुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए सभी मातृशक्तियां धन्यवाद के पात्र है। नारी ही नारायणी है जो जिसके बिना इस जगत की रचना अधूरी है। आज महिलाओं के नेतृत्व में ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था उनके परिश्रम और समर्पन प्रणम्य है। भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पाण्डे ने कहा कि गाँव को ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र को नशामुक्त करना है। इसके लिए  इस गांव से निकलकर हमें गांव गांव में नशामुक्ति अभियान चलाना चाहिए। वही अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर लोगो को जागरूक करे ताकि नशा से किसी का भी परिवार न टूटे। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रिकेश साहू ने कहा कि ग्रामीण अंचलो में लगातार बढ़ रहे गरीबी का मुख्य कारण है नशा लोग शराब, गुटखा, बीड़ी, तम्बाखू व नशा के रूप में नशा करते है यदि आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है तो सबसे पहले नशा को त्यागने की जरूरत है। इस दौरान आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल महामंत्री किशन कण्डरा ने तथा मंच संचालन उपसरपंच शिवांगी चतुर्वेदी ने किया। तथा साथ में टीकम सिन्हा, जगत सिन्हा, माखन साहू, राजकुमार यादव,जगत साहू, प्रदीप ठाकुर,हेमलता साहू, दुलारी साहू, नूतन मानिकपुरी, केजबाई सोम, राधाबाई, खूशबु संवरा मुरही बाई आदी कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads