सोहम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महासमुंद बचा रहे है हजारों मरीजों की जान, आधुनिक मशीनों से लैस है हॉस्पिटल, आयुष्मान कार्ड से भी बेहतर इलाज कर लहरा रहे हैं परचम
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।हॉस्पिटल यह शब्द सुनते ही कइयों के चेहरे पर मायूसी और माथे पर पसीना देखना एक आम बात है। पर जब इसी अस्पताल शब्द के आगे सोहम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महासमुंद का नाम जुड़ जाता है तो लोगों के चेहरे से सिकन गायब सी हो जाती है और एक राहत से भरा अटूट भरोसा दिखता है। हम बात कर रहे हैं,सोहम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल महासमुंद की जिसने अपनी चिकित्सा व्यवस्था और निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने की वजह से न सिर्फ महासमुंद बल्कि उसके जिले गरियाबंद, बलौदाबाजार सहित राज्य के बाहर में भी अपना परचम लहराया है । इसमें से एक वजह यह भी है कि यहां आने वाले सारे मरीजों के लिए हर प्रकार के मूलभूत सुविधा और जरूरी मेडिकल्स हमेशा उपलब्ध रहती है।
सोहम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जो लाभराखुर्द मुख्य मार्ग में स्थित है।जिसके द्वारा हजारों जरूरतमंद को कम दामों में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीन से चिकित्सा व्यवस्था कराई जाती है। मरीज का ध्यान रखने के लिए अस्पताल में योग्य एवं अनुभवी डॉक्टर,सर्जन की टीम दिन-रात उपलब्ध रहती है और असंभव से असंभव इलाज को अपने अनुभव के बल पर संभव और सफल बनाती है। हर कोई स्वास्थ जीवन के लिए इसकी कामना करने वाले इस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान काम आने वाली सभी जरूरी सुविधा 24 घंटा उपलब्ध रहती है ।इस अस्पताल में सबके के लिए पूरी तरह से सुविधा खुला रहता है।हर किसी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का दृढ़ संकल्प लेकर चलने वाले इस अस्पताल में चिकित्सक,नर्स तथा सभी स्टाफ से लेकर पूरे अस्पताल प्रशासन हर मरीज और उनके परिवार जन का पूरे दिल से ख्याल रखते हैं और उन्हें हर प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है। हर रोग का इलाज करने के लिए योग्य डॉक्टर है जो मरीज और परिजनों के जीवन में फिर से उम्मीद की किरण जगाते हैं तभी तो समूचे क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जिलों सहित पड़ोसी राज्य के लोग भी इलाज के लिए उक्त हॉस्पिटल में आते हैं। वर्तमान समय में स्वास्थ्य केंद्र के पास लोगों की सेवा के लिए 100 से भी अधिक वाताअनुकूलित बिस्तर है। वही स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर पूरे परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है।हॉस्पिटल में वर्षों के अनुभव वाले कुशल विशेषज्ञ आधुनिक सुविधाओं और उन्नत जीवन समर्थन प्रणाली के साथ मरीज को सुविधा प्रदान कर रहे हैं ।
हॉस्पिटल द्वारा 24 घंटा दिए जाने वाली उपलब्ध सुविधा
आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज,हड्डी का ऑपरेशन आयुष्मान और राशन कार्ड द्वारा निःशुल्क,हर्निया का इलाज,बवाशीर का इलाज,अंडकोष का इलाज,ऑपरेशन से डिलिवरी,बच्चेदानी का ऑपरेशन, लाइकामा,स्तन गांठ,नशबंदी,नार्मल डिलिवरी, कैंसर की जांच,सोनोग्राफी इन सभी का इलाज प्रतिदिन 24 घंटे होता है है।वही ईसीजी एक्स रे, यूएसजी,आरएफटी,एलएफटी,वीआईआरएल,मारकर,सीबीसी,आरबीसी,कैल्शियम,सिकलग,एमपी,विडल,ब्लड ग्रुप,लाइप्ड प्रोफाइल, यूरिन टेस्ट आदि सभी का जांच भी 24 घंटे उपलब्ध रहता है।
कोरोना काल में भी हॉस्पिटल ने किया मरीजों की सेवा
विश्व महामारी कोरोना काल में भी सोहम हॉस्पिटल ने विषम परिस्थितियों में कमर कसकर इसके बचाव के लिए परिसर में सभी सरकारी निर्देश का पालन करने के साथ-साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था। ताकि किसी भी परिवार के साथ आए परिवार को किसी भी तरीके से नुकसान ना हो।गौरतलब है कि मुश्किल घड़ी में भी इस अस्पताल ने लोगो और मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने का बेहतरीन प्रयास किया है।मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी इस हॉस्पिटल ने मरीजों को अपनों की तरह जिस प्रकार सेवा दिए हैं वह काबिले तारीफ है जिसकी वजह से यह हॉस्पिटल लगातार लोगों के जेहन में चर्चा का विषय बना गया है और उनके प्रति मरीजों में अटूट विश्वास लगातार बनते जा रहा है।वही अस्पताल के संचालक डॉक्टर युगल चंद्राकर जी कहते हैं कि हॉस्पिटल व्यवसाय का माध्यम नहीं है बल्कि एक सेवा कार्य है हमें खुशी होती है कि मरीज यहां से स्वास्थ होकर जाते हैं और अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रहते हैं भविष्य में और भी व्यवस्था सुधारने की कोशिश करेंगे अगर कोई भी आपके पास फीडबैक परामर्श हो तो बिल्कुल हमें भेज सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज,
आपको बता दे की सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में सभी प्रकार के गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड से भी होता है।वही कोई गरीब मरीज आते है जिसके पास पैसा नहीं होता है उसके फ्री जांच व इलाज के लिए भी हॉस्पिटल के संचालक हमेशा तत्पर रहते है और मरीजों की सेवा के साथ डॉक्टर भगवान वाली दर्जा के साथ हमेशा खरा उतरने की कोशिश करते है