आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत फुलझर में भूतपूर्व उपसरपंच खेमू राम ध्रुव ने पंचायती राज अधिनियम और नियम के विपरीत फर्जी बिल के माध्यम से किया लाखो की राशि आहरण
Friday, 7 March 2025
Edit
.खुद को लाभ पहुंचाने ग्राम विकास की राशि में डाला डांका, जय बड़ादेव कंस्ट्रक्शन के नाम से लगाया लाखो का बिल,अब इंद्रावती भवन में होगी शिकायत और होगा बड़ा खुलासा, सीईओ ने कहा जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही..
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के ग्राम पंचायतों में पंचायती राज व्यवस्था नियम के विरुद्ध शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए दिए गए राशि में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।जिसमे छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर भी पीछे नही रहा है।जहा जिम्मेदार पद पर पदस्थ भूतपूर्व उपसरपंच खेमू राम धुव ने सारे नियम व पंचायती राज नियम वव्यस्था के विपरीत खुद पद में रहते हुए अपने नाम से लाखो का बिल लगाया है।जिसका दस्तावेजी साक्ष्य मीडिया के हाथ लगा है।उक्त व्यक्ति के द्वारा जय बड़ा देव कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जी बिल लगाकर अपने पद के गरिमा के साथ शासन को चुना लगाने का कुत्सित कार्य किए है।आपको बता दे की भूतपूर्व उपसरपंच के पास ट्रैक्टर है जिसका इस्तेमाल अपने कार्यकाल में किए है।जबकि नियम के मुताबिक कोई पंचायत प्रतिंनिधि खुद व अपने परिवार के नाम से किसी भी प्रकार से न बिल लगा सकते है और कोई लाभ परिवार के नाम से भी नही ले सकते है। बता दे की उसके पास जिस नाम से फर्म है वो भी फर्जी है ,संबधित के पास किसी भी प्रकार से जीएसटी बिल भी नही है।जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों और सचिव की मिलीभगत से फर्जी तरीके से राशि का आहरण कर शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए दिए गए राशि पर नियम की धज्जी उड़ाते हुए शासन की राशि का दुरुपयोग किए है।जिसकी शिकायत पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग इंद्रावती भवन के साथ जिला प्रशासन को लिखित में कर व उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जाएगी और ग्राम विकास की राशि का दुरुपयोग करने वाले जनप्रतिनिधि सलाखों के पीछे होगा।वही इस मामले को लेकर गरियाबंद जिला कलेक्टर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
वर्जन.
आपके माध्यम से ये जानकारी मिली है जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही किया जायेगा।
सतीश चंद्रवंशी,सीईओ,जनपद पंचायत छुरा
Previous article
Next article