ठेकेदार की मनमानी टंकी बना नहीं कर दी गली की खुदाई, ग्रामवासी को उठाना पड़ रहा है परेशानी-समाजसेवी तेजराम साहू
Sunday, 20 August 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम खुडियाडीह में नलजल योजना के अंतर्गत बनने जा रही हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा मनचाही और मनमानी पूर्वक नल जल योजना का घर तक पहुँच पाइपलाइन के लिए गली की खुदाई करना था । पर ठेकेदार नियम का उल्लंघन करतें हुए टंकी बनने के पूर्व टंकी अभी आधा भी नही बनी हैं और आज से 10 -12 दिन पहले गली खुदाई करवाने के कारण खुडियाडीह के ग्रामीणों को अपनी ही गली में चलने में परेशानी हो रहें है। स्कूली बच्चें एवं ग्रामवासी मोटरसाइकिल में चलने से गिर रहें हैं और चारपहिया वाहन तो जाना ही मुश्किल हो गया हैं। और आगें पता नही टंकी कब तक बनेगी ,अब ऐसा लग रहा हैं जब तक टंकी बनेगी नही पाइपलाइन बनेगी नही तब तक यहां के ग्रामीणों को ऐसी ही पीड़ादायक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा , न तो ठेकेदार का पता है और न ही विभाग के जिम्मेदारों का। ठेकेदार ने गली खुदाई कर के बहुत बड़ी लापरवाही की है समाजसेवी तेजराम साहू ने मांग करतें हुए तत्कालीन पाइप लगा के गड्ढे का पटाई करने और उक्त ठेकेदार कौन है जांच कर ऐसे भर्ष्टाचार ठेकेदारों पर करवाई सुनिश्चित कर ठोस कार्यवाही की मांग किए है।
Previous article
Next article