ब्रेकिंग न्यूज:ग्राम कुटेना में नियमो के विपरीत चल रहे रेत खदान को खनिज विभाग ने किया सील, एनजीटी के सारे नियमो को ताक में रखकर हो रहा था रेत खुदाई का संचालन
Sunday, 20 August 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम कुटेना में सिरकट्टी आश्रम के पीछे चल रहे नियम विरुद्ध रेत घाट पर खनिज विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते चैन माउंटेन को सीज करने की कार्यवाही किए है।जिसके चलते रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।मीडिया कर्मियों के सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही नियमो को ताक में रखकर संचालित हो रहे रेत घाट पर कार्यवाही हुआ है।बता दे की इन दिनों अवैध रूप से रेत की खुदाई व परिवहन जिले भर में लगातार जारी है।जिस पर अंकुश लगाने में खनिज विभाग पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुआ है।जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है और लगातार खनिज संपदा की चोरी आम बात हो गई है।
Previous article
Next article