जिले में सहकारी समितियों के कर्मचारी समेत राजस्व पटवारी हड़ताल पर - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

जिले में सहकारी समितियों के कर्मचारी समेत राजस्व पटवारी हड़ताल पर

 


परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।जिले सहित प्रदेश में इन दिनों कर्मचारियों ने अपनी मुलभुत मांगो को लेकर हड़ताल कर दी है जिससे आम जन की ब्यवस्था बिगड़ते नजर आ रही है एक ओर राजस्व पटवारियों के हड़ताल के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अखित्यार करते हुए पुरे प्रदेश में लोकहित को ध्यान में रखते हुए एस्मा लागु की जिसके चलते पटवारियों की हड़ताल अवैधानिक मानी जाएगी वही दुसरी ओर सहकारी समितियों में कार्य कर रहे कर्मचारीयो के हड़ताल के कारण हो रही किसानों की समस्या को देखते हुए उपपंजीयक सहकारी संस्थाए महासमुंद ने पत्र जारी कर प्रधिकृत अध्यक्ष समस्त को संस्था में पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से जिला सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक एवं उपपंजीयक के सहकारिता विस्तार अधिकारियो को वित्तीय ब्यवस्था बनाने हेतु प्रस्ताव पारित करने हेतु आदेश जारी किया गया है.

 कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया की सहकारी बैंक पर्यवेक्षको की कमी से जूझ रहा है ऐसी हालातो में एक ब्यक्ति को पुरे शाखा अंतर्गत समितियों के अंतर्गत प्रभार के बजाय हड़ताली कर्मचारियों की जायज मांगो एवं उनकी समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण कर किसानों एवं जनता को होने वाली समस्याओ को रोका जा सकता है.*सहकारी कर्मचारियों की _हड़ताल जारी रहा तो किसानों को रबी ऋण जमा करने पर 15जून के बाद लगेगा अतरिक्त भार (ब्याज )

सहकारी समितियां ब्याजमुक्त ऋण के माध्यम से किसानों को नगद खाद, बीज दवाई उपलब्ध कराती है हड़ताल जारी रहा तो किसान महंगे दामों पर ब्यापारी से खाद बीज लेगा क्योंकि मानसून नजदीक है.सहकारी समितियों के हड़ताल से उचित मूल्य की दुकाने भी प्रभावित है.।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads