सरस्वती शिशु मंदिर बहेरापाल में शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम,बच्चे अच्छे अंक के साथ हुए पा
Tuesday, 2 May 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@फिंगेश्वर।आचार्य हेमलाल के अथक प्रयास से ग्राम बहेरापाल के सरस्वती शिशु मंदिर में लगातार पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है , उन्ही के विद्यालय में पढ़ाई कर चुके छात्र ने उनकी इस कार्य मे मदद करने का कोशिश किया है।जिसके चलते इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहा और पालकों सहित क्षेत्र के लोगो ने उक्त सरस्वती शिशु मंदिर की खूब सरहना कर रहे है।मिली जानकारी के मुताबिक
बहुत जल्द इस विद्यालय में नया स्तर की पढ़ाई में कुछ बदलाव होंगे। जिसमे स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी किया जाएगा,और बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ के साथ क्रीड़ा के क्षेत्र में भी उच्च स्तर की व्यवस्था होगी।
Previous article
Next article