जिंदगी बचाने की श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल की खास पहल:छुरा स्थित संकल्प छग हॉस्पिटल रोगियों को कम खर्चे में और बेहतर उपचार करने का बना बड़ा केंद्र,100 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल ने बनाई नार्मल डिलिवरी कराकर अपनी अलग पहचान - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

जिंदगी बचाने की श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल की खास पहल:छुरा स्थित संकल्प छग हॉस्पिटल रोगियों को कम खर्चे में और बेहतर उपचार करने का बना बड़ा केंद्र,100 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल ने बनाई नार्मल डिलिवरी कराकर अपनी अलग पहचान

 .सर्वसुविधा से युक्त इस हॉस्पिटल के प्रति लोगो में काफी विश्वास,गरीबों का मसीहा बना अस्पताल के संचालक,हॉस्पिटल की सकेस्ज स्टोरी और सुविधा के बारे में पढ़े पूरी खबर...


परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।
खुदी को कर बुलंद इतना की हर तकदीर से पहले, खुदा बन्दे से पूछे तेरी रजा क्या है। अगर दिल मे कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कामयाबी कदम चूमती है ।यह कहावत चरितार्थ किया है, श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल के संचालक हेमचंद देवांगन ने,जो हर कठिन परिस्थिति का सामना करते हुए लोगो की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते है और सेवा भाव से मरीजों को सेवा देने के साथ साथ बेहतर सलाह भी देते है। जिससे मरीज संतुष्ट और ठीक होकर अपने घर वापस लौटते है।इस हॉस्पिटल के संचालक का सफर इतना आसान नहीं था, कई मुसीबत और चुनौतियों का सामना करते हुए हर प्रकार की सेवा देने इन्होंने संघर्ष कर एक ऐसा हॉस्पिटल तैयार किया। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में लोगो को बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही है।

गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों ,पैथालाजी जांच व एक्सरे,सोनोग्राफी सहित सभी सुविधाओं से लैस व 100 बिस्तर का श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल हर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों  द्वारा किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर भूपेंद्र टंडन हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर चांदनी सचदेवा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ.रवि साहू एमडी फिजिशियन बेहतरीन परफार्मेंस देकर लोगो का चहेता बन गए है।इस हॉस्पिटल में जहा अधिकांश मामलों में आयुष्मान कार्ड का भी सुविधा उपलब्ध है।जबकि अन्य गंभीर मामले में भी अन्य हॉस्पिटल की तुलना में कम खर्चे में रोगियों का इलाज कर सेवा देने का नया इतिहास रच रहा है।


जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा जैसे क्षेत्र में आम जनता को श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में निशुल्क जांच व उपचार शिविर का लगातार आयोजन कर लोगों को सेवा देने का काम व भरसक प्रयास किया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन ले रहे हैं।जिसमें विशेषज्ञ टीम अपना दायित्व हॉस्पिटल संचालक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से कर रहे हैं ।जिसमें किडनी,पथरी,कैंसर सहित बड़े से बड़े बीमारी एवं पुरुष नपुंसकता का जांच कर उसके निदान के उपाय लोगों को बताया जा रहा है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

नॉर्मल डिलीवरी बना श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल की पहचान

सभी सुविधाओं से लैस उक्त हॉस्पिटल अपने विशेष प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की सहायता से नॉर्मल डिलीवरी कराने को लेकर क्षेत्र में एक अलग से पहचान बना लिया है। जिसकी लोग हमेशा सराहना करने से नहीं थकते। लिहाजा देखा जाए तो अभी तक छत्तीसगढ़ संकल्प हॉस्पिटल सैकड़ों की तादाद में जच्चा- बच्चा दोनों को सुरक्षित बचा कर लोगों में खुशी बांटने के साथ-साथ सभी प्रकार के नियमित देखभाल सहित परामर्श देकर उसके हर मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने पुरजोर कोशिश किया है।जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में इस हॉस्पिटल के प्रति विश्वास लगातार बढ़ते जा रहा है और लोग इस हॉस्पिटल को अति महत्व दे रहे हैं।


डॉक्टर को भगवान का दर्जा, उस पर खरा उतरने की कोशिश जारी है :संचालक हेमचंद देवांगन

अपने विनम्र स्वभाव के कारण अलग से पहचान बनाने वाले श्री संकल्प  छत्तीसगढ़ मिशन के संचालक हेमचंद देवांगन कहते हैं कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। हम से जो भी कोशिश होती है, बेहतर सेवा देने का प्रयास करते हैं और लोगों से उम्मीद करते हैं कि हमारे हॉस्पिटल को व्यवसाय की तरह नहीं सेवा कार्य के रूप में देखें ।जब भी कोई मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर सकुशल जाते हैं और उसके परिवार में अलग से मुस्कान देखने के लिए जो मिलता है उनसे हमें अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। इतने कम समय में हमारे हॉस्पिटल में लोगों में जो विश्वास और लोकप्रिय बनाई वह स्मरणीय है और उन सभी लोगों को साधुवाद और धन्यवाद है, जिन्होंने हम पर भरोसा किया और हमारे सेवा कार्य पर विश्वास किया। हमने हमेशा लोगों से जुड़कर उनके सुख दुख को बांटने का एक छोटा सा प्रयास किया है और अब पहले से भी बेहतर सेवा प्रदान करने की कोशिश करते रहेंगे और हमे इस सेवा के लिए जो मार्गदर्शन दे उसका स्वागत है व उसके फीडबैक को हम अपने सेवा में हमेशा शामिल कर कुछ नया करने की कोशिश करते रहेंगे।

लगातार शिविर लगाकर करते रहेंगे निशुल्क उपचार

श्री देवांगन ने कहा कि शिविर और निशुल्क उपचार की घड़ी को यहीं पर विराम नहीं देंगे ।बल्कि लगातार दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर न की जांच करते रहेंगे ।बल्कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह भी हमारे विशेषज्ञों द्वारा लगातार दिया जाएगा। ताकि इस सामाजिक सेवा को नया आयाम दे सके और लोगों से जुड़कर हमेशा सेवा भाव का कार्य करते रहेंगे।

गरीब मरीजों की सेवा के लिए रहते है हमेशा आगे

अक्सर देखा जाता है की ट्राइबल क्षेत्र के लोग शहरी क्षेत्रों में जाकर गंभीर बीमारियों का इलाज कराते है जहा उसे इलाज के लिए लाखो रूपए खर्च करना पड़ता है पहले पैसे जमा करने पर ही मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है लेकिन इस हॉस्पिटल में डॉक्टर साहब की मेहरबानी इस कदर है की गरीबों के पास अगर पैसों की कमी पड़ जाए तो भी अपने विनम्र स्वभाव के कारण राशि में भी कटौती कर उसे बेहतर इलाज करने प्रतिबद्ध है।जिसके कारण लोगों में काफी लोकप्रिय हो गया है।


हॉस्पिटल द्वारा देनी वाली सुविधा

हड्डी रोग विशेषज्ञ नए एवं पुराने फैक्चर गठिया, साइटिका अर्थराइटिस ,जोड़ों के दर्द के इलाज टेढ़े पैर व पोलियो, सीपी का इलाज, रीढ की टीवी, कैंसर की जांच ,अस्थि संबंधी, शल्य चिकित्सा ,दूरबीन द्वारा जोड़ों की समस्या का निदान, कूल्हे एवं घुटना बदलना

फिजियोथेरेपी यूएसजी व टैश थेरेपी,कोल्ड थेरेपी,मैन्युअल थेरेपी, पुनर्वास एक्सरसाइज ,

स्त्री एवं प्रसूति, गर्भावस्था में स्वास्थ्य परीक्षण, अनियमितता महामारी,गर्भाशय में गांठ सूजन, अंडादानी में सिस्ट, पीसीओडी, नालियों में ब्लॉक व बांझपन, स्त्री कैंसर इलाज ,योनि में सूजन व सफेद स्त्राव (यूनिकओरिया),मोटापा थायराइड,पेशाब की समस्या ,बच्चेदानी के मुंह का कैंसर सहित बड़े से बड़े बीमारियों का इलाज इस हॉस्पिटल द्वारा कर ट्राइबल क्षेत्र में बेहतरीन सेवा दिया जा रहा है।जिसकी जितनी भी तारीफ किया जाए उतनी ही कम है।जिसके वजह से क्षेत्र के लोग ही नही राज्य के अनेकों जिलों सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा के लोग भी अपना इलाज कराने पहुंच रहे है।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads