बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर भव्य चुनरी यात्रा सप्तमी। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर भव्य चुनरी यात्रा सप्तमी।

 


महासमुंद Sawdhan chhattisgarh news
। बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रम 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को राजधानी रायपुर में भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी इस संदर्भ में बैठक लिया गया प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय बंजारे ने बताया कि महासमुंद शिवसेना द्वारा बैठक आज दिनांक 17 तीन 2023 को रखी गई है बैठक में रायपुर राजधानी के भव्य रामनवमी शोभायात्रा माननीय प्रदेश  प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व में निकाली जाएगी जिसमें महासमुंद जिले के शिवसैनिक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शिवसैनिक सम्मिलित होंगे ।इसके साथ ही 28 मार्च 2023 को बागबाहरा स्थित चंडी माता मंदिर में 355 मीटर की चुनरी माता के चरणों में शिव सैनिकों द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाएगी बागबहरा स्थित दुर्गा माता मंदिर से चुनरी यात्रा माता की झांकी के साथ निकालेगी जो कि पूरे शहर भ्रमण करते हुए घुचापाली चंडी मंदिर हजारों की संख्या मंदिर पहुंचेगी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की चुनरी चढ़ाई जाएगी साथ ही साथ चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए बागबाहरा व जिले के शिवसेना के पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रमुख माननीय धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे ,प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य सेवक दास दीवान, इन कुमार लहरी, धीरज सिन्हा ,नीरज साहू ,दिनेश सेठ ,के   पवन साहू देवरी मुकेश साहू, बागबाहरा के सुरेश चौधरी महासमुंद विधानसभा अध्यक्ष बादल बंजारे महेंद्र वर्मा, जय साहू सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहेंगे l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads