सड़क पर खड़ी कार और संदिग्ध अवस्था में मिली युवक युवती की लाश इलाके में फैली सनसनी।
Friday, 17 March 2023
Edit
राजिम Sawdhan chhattisgarh news@ फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में आज सुबह युवक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, यह घटना ग्राम रोबा की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी के मुताबिक युवक की लाश ग्राम रोबा के आनंदराम सोनी की है ,और युवती अज्ञात है मौके पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी है घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई है।
Previous article
Next article