पंजाब नेशनल बैंक गरियाबंद का सराहनीय कार्य,निर्धारित दर पर लोगो को करा रहे ई स्टांप उपलब्ध
.जिले में स्टांप के नाम पर चल रही है बड़ी अवैध गोरखधंधा, पर पीएनबी का अवैध कारोबारियों पर बड़ा तमाचा,मार्केट में निर्धारित मूल्य से दो से पांच गुना बिना बिक रहा है स्टांप,लेकिन पीएनबी बना बड़ा उदाहरण...
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले में स्टांप को लेकर एक बड़ा गोरखधंधा चल रहा है। जहा 10 का स्टांप 20 में ,20 का 40 में और 50 का 100 रुपए में बिक रहा है। ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक गरियाबंद ब्रांच लोगो के सुविधा के साथ सस्ते दर पर और निर्धारित मूल्य पर स्टांप बेचने वाला पहला केंद्र बनने के साथ एक बड़ा मिशाल पेश कर रहा है।जो स्टांप के नाम पर गोरखधंधा करने वालो के लिए एक बढ़िया उदाहरण बन गया है।पंजाब नेशनल बैंक गरियाबंद से स्टांप के नाम पर जो सुविधा मिल रही है उसको लेकर आम जनता जमकर सराहनीय कर रहे है।
आपको बता दे की गरियाबंद जिले में तहसील दफ्तर में नोटरी से लेकर दुकान दुकान स्टांप की बिक्री हो रही है।जो महंगे और दो से 5 गुना दाम पर लोगो को स्टांप बेचकर अवैध कमाई कर रहे है।जिस पर जिम्मेदार लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है।छात्र छात्राओं से लेकर किसान सहित आम लोगो को अनेको कार्य के लिए स्टांप की जरूरत हमेशा पड़ती रहती है।लेकिन ये लोग ऊंचे दाम पर खरीदने मजबूर है।स्टांप के नाम पर एक बड़ा खेल वर्षो से चले आ रहा है या यूं कहे की स्टांप जो है अवैध धंधा का जरिया बन गया है। ऐसा लगता है इससे मिलने वाले कमीशन जिम्मेदार अधिकारियों को भी जाता है।जिसके वजह से आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।नतीजन स्टांप के नाम पर जिले में लाखो करोड़ो का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।