ब्रेकिंग न्यूज:खदान में मजदूर की मौत,मामले को दबाने खदान संचालक और प्रशासन की पुर जोर कोशिश,बच्चे और पत्नी पर टूट पड़ा है दुखो का पहाड़,फिर भी इंसानियत हो रहा है शर्मसार,जल्द होगा बड़ा खुलासा....
Tuesday, 28 February 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।जिले में संचालित फर्शी खदान में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है।जिसे दबाने जिला प्रशासन के जि़म्मेदार सहित खदान के संचालक हर कोशिश कर रहे है।मजदूर की मौत ठेकेदार की लापरवाही से होने की संपूर्ण जानकारी मिल रही है।मजदूर के मौत के बाद उसके परिजनों में मातम छाया हुआ है।वही परिजन दुख की घड़ी में भी जिम्मेदारों के ऊपर कार्यवाही और न्याय की गुहार लगा रहे है।इस पूरे मामले की संकलन हमारे द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।ताकि गरीब को न्याय मिल सके।
Previous article
Next article