6 से 8 घंटे तक हो रही है बिजली कटौती महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के किसान व छात्र हैं परेशान : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

6 से 8 घंटे तक हो रही है बिजली कटौती महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के किसान व छात्र हैं परेशान : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

 


परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में बीते कई दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है हर रोज 6 से 8 घंटे तक हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसान से लेकर छात्र सहित हर वर्ग परेशान है ,जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा कटौती का ग्रामीण क्षेत्रों में होती है, स्थिति यह भी है कि शाम 6:00 बजे से लेकर देर रात तक कटौती की जा रही है जिसके चलते किसान अपने खेतों में खड़ी फसलों में पानी नहीं दे पा रहा है, वही छात्र परीक्षा नजदीक होने के बावजूद पढ़ाई नहीं कर पा रहा है,

 परीक्षा नजदीक छात्र परेशान

हायर सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल की परीक्षा का समय नजदीक आ गया है, सुबह व शाम पढ़ाई के लिए लगा रहे हैं, लेकिन बिजली कटौती उसकी पढ़ाई में बाधा बन रही है सरकार बिजली कंपनी दावा करती है, कि अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन हकीकत सभी के सामने हैं

यहा परेशान लोग ने बताया

 सुबह से शाम से बिजली न होने से हम पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जबकि हमारी परीक्षा आने वाली है कई बार सीएम हेल्पलाइन से लेकर अन्य स्थानों पर शिकायत कर चुके हैं पर सुनवाई नहीं होती   ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती को लेकर प्रशासनिक अधिकारीय ए.ई  पटेल को फोन कॉल के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया सुधार करवाने की बात कही,अगर समय पर सुधार नहीं होता है तो हम लोग आंदोलन करेंगे,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads