रायपुर :शोभायात्रा में घुसे चाकू बाज की हत्या डांस करने से रोका तो बदमाशों ने की थी युवक की हत्या पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार
इस युवक को इसके साथियों के साथ पकड़ा गया
Sawdhan chhattisgarh news @रायपुर में शोभायात्रा के दौरान एक युवक की हत्या करने वाले बदमाश गिरफ्तार हो गए रविवार को पुलिस ने इस केस में 6 बदमाशों को पकड़ा है इनमें दो नाबालिग भी शामिल है ये गैंग बनाकर ही घूमा करते थे, हमेशा साथ चाकू भी होता था 16 दिसंबर की दोपहर गुरु घासीदास बाबा की गुरु पर्व पर निकली शोभायात्रा में इन्होंने कांड कर दिया।
यात्रा शास्त्री चौक के आगे अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास पहुंची तो यह सुनील कोसले नाम का लड़का डांस कर रहा था इसके बाद वह अपने साथी के साथ आगे चाय पीने चला गया शोभायात्रा में सुनील ने एक युवक को डांस करने से रोक दिया था इस पर वह अपने साथियों को लेकर सुनील के करीब गया और बहस करने लगा
मामला बिगड़ गया सुनील पर लड़कों के झुंड ने हमला कर दिया इनमें एक बदमाश ने अपने पास कमर में फसा चाकू निकाला और कोसले पर कई वार किए सुनील के सीने और पीठ पर उस बदमाश ने चाकू घुसा दिया लहूलुहान हालत में सुनील गिर पड़ा और पास मौजूद समाज के लोग उसे अस्पताल लेकर गए शनिवार को सुनील की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस केस में हत्या का मामला दर्ज किया पुलिस ने सुनील के साथ हमले के वक्त मौजूद उसके साथियों से पूछताछ की तो साहिल बारले, नाम के युवक का नाम पता चला टीम ने इसके बाद इनके ठिकानों पर दबिश दी अब रविवार को साहिल बारले सचिन टंडन, सतीश बारले, संजय डीडी, और दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया इनके पास से सुनील की हत्या के इस्तेमाल चाकू भी मिला है।