प्रेमी की सगाई में पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमिका ने दी आत्मादह की धमकी कहा शादी का वादा कर दिया दुष्कर्म ।
Tuesday, 6 December 2022
Edit
Sawdhan chhatisgarh news@बिलासपुर: प्रेमी के सगाई में पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमिका बोली शादी का वादा कर दिया दुष्कर्म अब आत्मदाह की दी धमकी बिलासपुर के एक होटल मे हुई सगाई समारोह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देती हुई हंगामा मचाने लगी जिनकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई इस दौरान ज्योति ने कहा कि उसके प्रेमी ने उसे शादी करने के नाम पर समझौता किया था, अब जब वह प्रेग्नेंट हो गई है ,तब वह दूसरी लड़की के साथ सगाई कर रहा है पुलिस ने युवती को शांत कराया और उसे समझाएस देकर पुलिस के टीम के साथ सखी सेंटर भेजा है ,मामला तार बाहरा क्षेत्र का है ,युवती ने पहले से ही युवक के खिलाफ केस का दर्ज कराया था जिस पर युवक जेल जाकर बेल पर छूट गया था, सिव चौक स्टील होटल शिवा इंटरनेशनल में युवक की सगाई होने वाली थी, जिनकी जानकारी युवती को मिली तब वह लड़कियों के भीड़ लेकर होटल पर पहुंच गई युवती के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी ,और आत्मदाह करने की धमकी दे रही थी, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
Previous article
Next article