रायपुर में लापता बच्ची की मिली 7 दिन पहले घर के सामने से गायब हुई थी मासूम कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में मिला शव - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

रायपुर में लापता बच्ची की मिली 7 दिन पहले घर के सामने से गायब हुई थी मासूम कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में मिला शव

 

 


Sawdhan chhattisgarh news @रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से 7 दिन पहले गायब हुई 8 साल की बच्ची की लाश मिली है 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची का शव सड्डू सेक्टर  आठ के खुले मैदान में मिला है घर के सामने से मासूम गायब हो गई थी मां ने किडनैपिंग की आशंका जताई थी।

 पुलिस के बच्ची का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आतंका जताई जा रही है कि पुलिस के बचने के लिए आरोपियों ने मासूम की हत्या कर लाश फेंक दी होगी वही बच्ची के साथ रेप का मर्डर करने की भी आशंका जताई जा रही है पुलिस आसपास  लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रहा है

बदबू ने खोला राज

सड्डू के बी एच यु पि कॉलोनी के पास से गायब हुई बच्ची की लाश घर से 500 मीटर दूरी HIG सेक्टर के पास मिली यह रहने वाले लोगों को लास की बदबू आ रही थी जिसके बाद देखा गया कि कॉलोनी के पिछले हिस्से मैं झाड़ियों के पास शव है स्थानीय लोगों ने विधानसभा पुलिस को सूचना दी मंगलवार देर रात बच्ची का शव बरामद किया गया

 जिस  जगह से बच्ची की लाश मिली वहा  शव को कपड़े और थर्माकोल में लपेट कर फेंका गया था शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई और फिर यहां लाकर लास फेकी गई हैं

पिता हिरासत में मां की तबीयत बिगड़ी 

बच्ची की लाश मिलने के बाद अब पुलिस ने उसके पिता राजू यादव को हिरासत में लिया है विधानसभा थाने की पुलिस पिता ने बच्ची को लेकर पूछताछ कर रही है दूसरी तरफ देर रात लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने घरवालों को इनकी सूचना दी तो बच्ची की मां अल्पना यादव की तबीयत खराब हो गई है उसे  अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads