धोखाधड़ी का मामला :शेयर मार्केट में कमा लगाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ठगे दो गिरफ्तार
Wednesday, 21 December 2022
Edit
Sawdhan chhattisgarh news @शेयर मार्केट में रकम लगाने का झांसा देकर 4 लाख 30 हजार रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया बसंतपुर हेमू कालाणी नगर में रहने वाले संदीप ललवानी से फोन कॉल पर शेयर मार्केट के स्कीम की जानकारी दी गई इसके बाद उन्हें झांसे में लेकर अलग-अलग खातों में 4 लाख 30 हजार रूपए का ट्रांजैक्शन लेकर ठगी कर ली
मामले शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी तभी पुलिस को आरोपियों के इंदौर में होने की सूचना मिली इन के बाद बसंतपुर पुलिस टीम ने इंदौर पहुंच कर ठगी की घटना को आज माल लेने वाले आरोपी रवि कुमार यादव और सतीश उर्फ सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है पुलिस ने आरोपियों के खाते को चेक कर ठगी की रकम भी जब्त कर ली है
Previous article
Next article