Breaking News साजापाली में नया धान खरीदी केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
Monday, 21 November 2022
Edit
Sawdhan chhatisgarh news@रिपोर्ट संजना कुर्रे (गरियाबंद) हम आपको बता दें कि गरियाबंद जिला छुरा विकास खंड ग्राम अमेठी में तीन पंचायत के सहरोप किसान सजापाली में नया धान खरीदी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठक हुए हैं किसानों ने बताया कि क्षेत्र के करीब 600 किसान अभी तक धान नहीं बेचे हैं किसानों यहां से धान बेचने 11 किलोमीटर जाना पड़ता है और उसे किसानों को समय और परिवहन को लेकर बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है किसानों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन किसानों के मांगों को अनसुना कर दिया जाता है अब नाराज किसान धारा अनिश्चितकालीन पर बैठे हुए हैं
Previous article
Next article