महासमुंद जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ता ही सत्ता का दुरुपयोग कर गरीबों के हक में डाल रहे है डांका,दादागिरी इतनी की शासन की योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त चांवल का नही कर रहे है वितरण, बागबाहरा ब्लॉक के ओमकारबन्द में गरीबों के हक के राशन में बड़ा हेराफेरी
परमेश्वर कुमार साहू @महासमुंद।महासमुंद जिले में सरकार की योजना को एक बार फिर पलीता लग रहा है।जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना में गरीबों के हक में कटौती और अमानत में खयानत का खेल खूब चल रहा है।जिसमे कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अपने ही सरकार को बदनाम करने और योजना को फेल कर गरीबों के हक में डांका डाल रहे है।जिला कांग्रेस कमेटी में जिम्मेदार पद पर पदस्थ व्यक्ति सत्ता का दुरुपयोग कर गरीबों का राशन खाने में लगा है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है भूपेश सरकार के कार्यकर्ता ही अपने सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के पीडीएस दुकान ओमकारबंद में महिला समूह को राशन वितरण के लिए अधिकृत किया गया है। जिसको क्षेत्र के कांग्रेसी नेता राजेश राजपूत संचालित करता है।लेकिन यहा शासन द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त चांवल का वितरण उपभोक्ताओं को नही किया जा रहा है।जबकि इस महीने में अक्टूबर महीने का 5 किलो अतिरिक्त चांवल प्राथमिकता और अंत्योदय कार्ड धारियों को वितरण करना था।जिसमे इन जिम्मेदारों द्वारा डकैती कर गरीबों के राशन को हेराफेरी करने का खेल खेला जा रहा है।इससे पहले भी इनके द्वारा शासन की अतिरिक्त चांवल वितरण में भारी मात्रा में गड़बड़ी किया जा चुका है।
इस मामले को लेकर मीडिया की टीम द्वारा पड़ताल किया और लोगो से जानकारी लेने पर इस मामले का खुलासा हुआ।जिसमे शासन द्वारा मिलने वाले निशुल्क और अतिरिक्त चांवल में जमकर गड़बड़ी किया जा रहा है। ई पोस मशीन में हितग्राहियों से अंगूठा लेकर पूरा चांवल एंट्री किया जरूर जा रहा है।लेकिन अतिरिक्त चांवल का वितरण नही किया जा रहा है।जो राशन कार्ड में स्पस्ट उल्लेख है।जिसमे हितग्राहियों के राशन में शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत मिलने वाली अतिरिक्त चांवल को जनता को नही दिया जा रहा है।इस पूरे खेल में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजेश राजपूत की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।जो सत्ता का दुरुपयोग कर गरीबों के हक के राशन में डांका डालने में लगे है।जब इस मामले को लेकर राजेश राजपूत को उसका पक्ष जानने फोन किया गया था तो पहले उन्होंने जानकारी लेकर बात करने की बात कही फिर अतिरिक्त चांवल को बाद में वितरण करने का पल्ला झाड़ने लगा।जबकि सरकार के डिजिटल राशन वितरण में मशीन और फ्रिंगर के माध्यम से वितरण किया जा रहा है।जिसमे एक ही बार सभी राशन को हितग्राहियों से अंगूठा लेकर वितरण करना है।लेकिन यहा जिम्मेदार अतिरिक्त चांवल को बाद में वितरण करने की बात कह रहा है।जबकि एक महीने चांवल वितरण में एक बार ही अंगूठा लगना है।एक ही महीने में दूसरी बार फ्रिंगर लेने का नियम के तौर पर कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में चांवल घोटाले करने इनका मंसूबा साफ तौर पर दिख रहा है।वही आम जनता भी इस योजना से पूरी तरह से अनभिज्ञ है।
वर्जन
मामला आपके द्वारा संज्ञान में दिया गया है।जांच कर उचित कार्यवाही किया जायेगा।पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही नही बरते जायेंगे।
कमल नारायण साहू,प्रभारी खाद्य निरीक्षक बागबाहरा