धमतरी बैंक की फर्जी रसीद देकर सोने के गहनों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार। - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

धमतरी बैंक की फर्जी रसीद देकर सोने के गहनों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  

ऋषभ ज्वेलर्स नगरी और रामदेव ज्वेलर्स केशकाल से 2.25 लाख रुपये के गहने खरीद कर बैंक खाते में राशि जमा करने की फर्जी पावती भेजकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


धमतरी। ऋषभ ज्वेलर्स नगरी और रामदेव ज्वेलर्स केशकाल से 2.25 लाख रुपये के गहने खरीद कर बैंक खाते में राशि जमा करने की फर्जी पावती भेजकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की नीले रंग का पल्सर मोटर साइकिल में संदिग्ध रूप सोने का टाप्स बेचने के लिए घूम रहा है। ग्राम सांकरा के पास घेराबंदी कर आरोपित मेहरबान रवां उर्फ सौरभ, 32 वर्ष, निवासी सटेडी थाना व तहसील खतौली (रतनपुरी) जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को पकड़ा।

कई मामलों का हुआ खुलासा

वह वर्तमान में एमजी वार्ड पोस्ट आफिस के पीछे कांकरे छग में रह रहा था। पुलिस को उसने पूछताछ में बताया कि नगरी के ज्वेलर्स शाप से एक जोड़ी सोने का टाप्स, एक नग सोने का रानी हार की ठगी की। सोने के टाप्स उससे जब्त हुआ। सोने के रानी हार को उत्तर प्रदेश में 120000 रुपये में बेचकर 94000 रुपये को अपने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया खतौली उत्तर प्रदेश के खाते में जमा करना और शेष रकम खाने-पीने में खर्च हो जाना बताया।

आरोपित ने पूर्व में केशकाल जिला कोंडागांव के ज्वेलर्स दुकान से एक नग सोने का रानी हार की ठगी की। हार को घर में रखा था। आरोपित से एक जोड़ी सोने का टाप्स कीमत 45500 रुपये, सोने का रानी हार कीमत175000 रुपये, बैंक का दो फर्जी सील, पल्सर मोटरसाइकिल, विभिन्ना बैंको का कोरा जमा पर्ची, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किया।

इस तरह से करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सोने-चांदी दुकानों का सम्पर्क नंबर इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर अपने पास रखे फर्जी नंबर से फोन करता था। सगाई व शादी का कार्यक्रम है, बोलकर विश्वास में लेकर रानी हार एवं एक जोड़ी कान का टाप्स का फोटो वाट्सएप के जरिये मंगवाता था। उसके बाद गहने पसंद कर उसकी अनुमानित कीमत पूछता था। इसके बाद अपने पास रखे बैंकों की जमा पर्ची भरकर एवं फर्जी सील का उपयोग कर बैंक में राशि जमा करने की फर्जी पर्ची तैयार कर वाट्सएप के माध्यम से भेजकर धोखाधड़ी करता था।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads