शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने कलेक्टर से मिले ग्रामवासी - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने कलेक्टर से मिले ग्रामवासी

 


गरियाबंद। शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुरूद के सहायक शिक्षक फणेन्द्र कुमार साहू विकासखंड छुरा का स्थानांतरण शासकीय प्राथमिक शाला बहरापारा कोदोभाटा विकासखंड मैनपुर कर दिया है।फणेन्द्र कुमार साहू के स्थानांतरण को रुकवाने तथा उसी शाला में यथावत रखने की मांग करने हेतु ग्राम पंचायत कुरुद के सरपंच,पंचगण,शाला प्रबंधन विकास समिति,पालकगण,ग्रामवासी लामबंद होकर कलेक्टर जिला गरियाबंद मांग कर करने गए थे। जिसमें सरपंच लुमेश कुमार दीवान,उपसरपंच प्रहलाद साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नोहर लाल साहू उपाध्यक्ष भीमा साहू,लीला राम साहू ग्राम के पंच एन कुमारी साहू,भारती साहू बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

    ग्रामीणों ने बताया की फणेन्द्र कुमार साहू एक अच्छे, मिलनसार व कर्तव्यनष्ट शिक्षक हैं वे कोरोनाकाल में भी बच्चों को मोहल्ला क्लास लगाकर पढ़ाते थे।वे सभी से मिलजुलकर रह्ते थे।हम ग्रामवासियों को उनसे किसी प्रकार  की कोई शिकायत नहीं है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads