सिमगा ब्लॉक के चंदेरी में पीडीएस में बड़ा हेराफेरी,शासन की योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाले अतिरिक्त चांवल को खा गए सेल्समैन - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

सिमगा ब्लॉक के चंदेरी में पीडीएस में बड़ा हेराफेरी,शासन की योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाले अतिरिक्त चांवल को खा गए सेल्समैन


 रायपुर ।बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदेरी पीडीएस दुकान में सेल्समैन द्वारा शासन द्वारा हितग्राहीयो के लिए दिए गए अतिरिक्त चांवल में बड़ा हेराफेरी कर अमानत में खयानात कर दिए है।शासन द्वारा मई महीने में प्राथमिकता और अंत्योदय कार्डधारियों को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चांवल देने सभी पीडीएस दुकानों को चांवल का आवंटन किए थे।लेकिन इस अतिरिक्त चांवल का वितरण चंदेरी के सेल्समैन राजू लहरी द्वारा नही किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन में डांका डाल सैकड़ों क्विटंल राशन को व्यारा का न्यारा कर दिया।इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन के आलावा प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त राशन मई माह में देने के प्रावधान था।पर सेल्समैन द्वारा शातिराना अंदाज में उपभोक्ताओं से अनूठा लेकर कूटरचित ढंग से अंगूठा लगवाकर  राशन वितरण को ऑनलाइन पूरा का पूरा एंट्री कर दिया।लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अतिरिक्त चांवल का लाभ हितग्राहियों को नही मिल पाया।जिससे आम जनता शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से पूरी तरह से वंचित हो गया।

इस मामले की जानकारी हमारे सूत्रों से मिलने के बाद जीरो ग्राउंड पर जाकर पड़ताल किया। जन्हा लापरवाह सेल्समैन का कारनामा हितग्राहियों के राशन कार्ड में देखने को मिला।जिसमे अतिरिक्त चांवल का उल्लेख मई में है ही नही और हितग्राहियों को 5 किलो अतिरिक्त चांवल का लाभ मिला ही नही है।इस योजना का लाभ आम जनता को नही मिल पाया।पर हा इसका पूरा का पूरा लाभ अकेले सेल्समैन ने लेकर लाखो रूपए के गरीबों के हक चांवल को बेच खा गए है।वही हितग्राहियों को योजना के तहत मिलने वाले इस अतिरिक्त चांवल को बिल्कुल भी जानकारी नहीं।जिसका पूरा फायदा उठाकर जिम्मेदारों ने लाखो रूपए के राशन में डकैती कर दिया।

सिमगा ब्लॉक में बड़े पैमाने पर चांवल घोटाला,उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधी अनजान या फिर..

आपको बता दे की शासन की सबसे अति महत्वाकांक्षी योजना पीडीएस में सिमगा ब्लॉक में एक बड़ा घोटाला हुआ है।शासन  द्वारा अप्रैल माह में प्रथिमकता और अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को  प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चांवल देने मई माह में सभी राशन दुकानों को समय सीमा में अतिरिक्त चांवल का आवंटन दिए थे। जिसको मई माह में वितरण करने निर्देश दिए थे।लेकिन विभाग के अधिकारी और पीडीएस दुकान संचालकों द्वारा मिलीभगत कर इस योजना का पूरा राशन गायब कर दिए।सिमगा ब्लॉक में करोड़ो रुपए की राशन की हेराफेरी हुई है।लेकिन इतने बड़े योजना की प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधी और नेताओं ने सुध लेना उचित नहीं समझा।वही जिन अधिकारियों को इस योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है वो केवल कागजों में रिपोर्टिंग कर लापरवाहो को संरक्षण देकर राशन घोटाले के बहती गंगा में खुद डुबकी लगा रहे है और जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों के विपरित कार्य करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है।शासन की योजना को उनके ही नुमाइंदे पलीता लगाकर योजना को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।जिससे भूपेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है।वही इतने बड़े गंभीर मामले में किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं, कन्ही ऐसा तो नहीं की पीएम गरीब कल्याण योजना के इस चांवल घोटाले में नीचे से ऊपर सभी का हाथ हो?जिसके वजह से किसी ने भी इस और झांकना उचित नहीं समझा।इस मामले को लेकर सावधान छत्तीसगढ न्यूज पैनी नजर बनाकर लगातार खबर प्रकाशन कर गरीबों के हक में डकैती करने वाले गैरजिम्मेदारो के करतूतों जल्द ही बेनकाब करेगा।

मामले को लेकर चंदेरी के सेल्समैन राजू लहरी को उनका पक्ष जानने फोन किया गया।लेकिन सेल्समैन ने मीडिया के सवालों को सुनकर फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर दिया।तो वही इस संबंध में खाद्य निरीक्षक भुनेश्वर सोनी को भी फोन किया गया।लेकिन उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads