ग्राम पंचायत बोडराबंधा (अ )मे गोठान का भूमिपूजन
Monday, 29 August 2022
Edit
संध्या सेन saawdhan chhattisgarh news@गरियाबंद।ग्राम पंचायत बोडराबंधा (अ ) मे गोठान निर्माण का भूमि पूजन वनसभापति रजनी सतीश चौरे द्वारा किया गया गांव वालो की बहुत दिनों से मांग थी की हमारे पंचायत मे भी गोठान का निर्माण हो। इसका शुभारम्भ आज हुआ ये मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना मे शामिल है क्योंकि गोठान बन जाने से गोबर की खरीदी होगी, अब तो गोमूत्र की भी खरीदी गोठान समिति द्वारा की जा रही है इससे किसानो को खेती के आलावा भी अलग से इनकम होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी गोठान बन जाने के बाद वहा मुर्गी पालन व बकरा पालन भी हो सकेगा इससे भी गोठान समिति को फायदा होगा
भूमिपूजन के अवसर पर वनसभापति रजनी सतीश चौरे, सरपंच धयानबती दीवान, लक्ष्मण साहू, पोखन साहू, लीला धिवर, लोमश साहू, शिशुपाल यादव, हेम्बाई यादव, लोकेश दीवान, मीणा बाई साहू, गौतम साहू, लोकेन्द्र श्रीवास (रोजगार सहायक ), नेहरू धुरु, गोकुन्दन, लेखराम, ओमकार, व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
Previous article
Next article