समस्या
पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम फुलझर में भालू का आतंक,लोगो में दहशत का माहौल
Saturday, 20 August 2022
Edit
गरियाबंद ।जिले के वन परिक्षेत्र कार्यालय पाण्डुका अंतर्गत ग्राम फुलझर में विगत तीन दिनों से भालू के आतंक के साए में रात गुजारने को मजबूर है।शाम होते ही भालू ग्राम फुलझर की गलियों में नजर आने लगता है और घरों में घुसकर उत्पात मचाते है।भालू के उत्पात से ग्रामीण खासे परेशान है और रतजगा कर भालू को खदड़ने में लगे है।हालांकि अभी तक कोई जन हानि नहीं हुए है।वही विभाग भी इसको गंभीरता से लेते हुए भालू को खदड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को तैनात किए है।
Previous article
Next article