छुरा ब्लॉक में पीडीएस में एक बड़ा हेरा फेरी,गरीबों के हक का राशन खा गए सेल्समैन, प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चांवल का नही मिला पाया लाभ - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

छुरा ब्लॉक में पीडीएस में एक बड़ा हेरा फेरी,गरीबों के हक का राशन खा गए सेल्समैन, प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चांवल का नही मिला पाया लाभ


छुरा। गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा में पीडीएस में एक बड़ी गड़बड़ी और हेराफेरी सामने आया है।जिसके चलते अतिरिक्त चांवल का लाभ गरीबों को नही पाया। जिम्मेदारो द्वारा गरीबों के हक में डांका डालकर शासन की इस सबसे बड़ी योजना को पलीता लगाया है।छुरा ब्लॉक के पाण्डुका क्षेत्र के  लगभग 15 पीडीएस दुकानों को छोड़कर पूरे छुरा ब्लॉक भर में चांवल वितरण में एक बड़ा हेरा फेरी हुआ है।जिसकी जानकारी फूड इंस्पेक्टर से लेकर फूड आफिसर और एसडीएम को देने के बावजूद भी इस मामले में न तो कोई जांच हुई है न कोई कार्यवाही।शासन की पीडीएस जैसे इतने बड़े महत्वपूर्ण योजना में इतनी बड़ी गड़बड़ी में अधिकारियों का संज्ञान में न लेना बहुत सारे सवालों को जन्म दे रहा है।नतीजन गरीबों को उनके हक का राशन नही मिल पाया और सेल्समेनों ने मिलीभगत कर गरीबों के हक में सेंधमारी कर अमानत में खयानत कर लिया।

उल्लेखनीय है की शासन द्वारा पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना बनाकर गरीबों को कम दाम पर और निशुल्क राशन प्रदान कर रही है।जिसके लिए करोड़ो अरबों रूपए की राशि खर्च कर रही।लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही के चलते लोगो को इस योजना का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है।बताना लाजमी है की इस सत्र अप्रैल माह में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बनाकर प्राथमिकता और अंत्योदय कार्ड धारियों को प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त राशन निःशुल्क देने सभी पीडीएस दुकानों को आवंटन दिए थे।जिसका आवंटन उचित मूल्य की दुकानों को मई माह में मिला था और इसी माह में वितरण करने निर्देश दिए थे।लेकिन इस योजना का अतिरिक्त राशन छुरा ब्लॉक में   पाण्डुका क्षेत्र के लगभग 15 पीडीएस दुकानो को छोड़कर पूरे ब्लॉक भर में वितरण नही किया गया।इस योजना के तहत प्राप्त लाखो करोड़ो रूपए के अतिरिक्त चांवल को जिम्मेदारों द्वारा हेराफेरी कर बेच खा गए।शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ गरीबों को नही मिल पाया।राशन दुकान के संचालकों द्वारा गरीबों के हक के इस राशन को अंगूठे लेकर कुटरचना कर ऑनलाइन तो चढ़ा दिया लेकिन उस अतिरिक्त चांवल को नही दिए।केवल राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे सामान्य चांवल को देकर पीएम योजना के चांवल को गायब कर दिए।जिसकी जानकारी हितग्राहियों को भी नही था।जिसका रसीद भी उपभोक्ताओं को नही दिया गया।जिससे लोगो को इस गड़बड़ी की भनक न लग सके।एक बड़े पैमाने में ब्लॉक भर में पीडीएस में घोटाला हुआ है।जिसको लेकर मीडिया की टीम ने पूरे ब्लॉक भर पीडीएस  को लेकर पड़ताल किया और उपभोक्ताओं से जानकारी लिया तो इस बड़े राशन घोटाले का मामला सामने आया।इस मामले की पड़ताल में मीडिया की टीम ने गहन सर्च किया और हजारों दस्तावेजी सबूत तैयार किया।इन सबूतों को संकलन करने में मीडिया की टीम को बहुत कठिनाइयों का सामना करते हुए काफी मशक्कत भी करना पड़ा।इस पड़ताल में एक बड़े चांवल हेराफेरी का अहम सबूत मीडिया के हाथ लगा है।इतने बड़े पैमाने पर जिम्मेदारों द्वारा पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना में गड़बड़ी कर गरीबों के हक के राशन को डकार गए।लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर सुध नहीं लिया।जिन अधिकारियों को इस योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी है उनके द्वारा न तो किसी भी प्रकार से निरीक्षण किया जाता है और न ही अपने कर्तव्यों को लेकर गंभीर है।केवल कागजी घोड़े दौड़ाकर शासन को कागज में बस रिपोर्ट पेश कर रहा है।जिस तरह से इतने बड़े योजना में हेरा फेरी हुआ है उससे तो यही लग रहा है की चांवल घोटाले का खेल  विभागीय अधिकारियों के सह पर  खूब चल रहा है।जिसके कारण विभागीय अधिकारियों का  जांच और कार्यवाही में हाथ पैर फूल रहा है।वही पीडीएस में गड़बड़ी करने वाले गैरजिम्मेदार सेल्समेनों द्वारा मामले को उजागर न करने प्रपोजल देने का भी प्रयास किया गया।लेकिन मीडिया द्वारा इस मामले को लेकर गंभीरता के साथ लगातार निष्पक्ष खबर प्रकाशन कर ज़िम्मेदारो के करतूतों को उजागर कर समाज और शासन प्रशासन के समक्ष लाएगा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads