जल जीवन मिशन के गड्डे बने मुशीबत, पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे खुला छोड़ा
परमेश्वर कुमार साहु@गरियाबंद।जल जीवन मिशन योजना लोगों को साफ पानी देने के लिए शुरु की गई है.।ग्रामीण अंचलों में सरकार की नल जल योजना ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के लिए सुविधा के स्थान पर विकट समस्या बन गई है। ऐसा हि नजारा पाण्डुका के गलियों मे देखने को मिल रहा पर जहा ठेकेदार द्वारा कई दिनों पूर्व सीसी रोड को खोदकर खराब स्थिति में उसे छोड़ दिया गया है। पिछले दिनों नल जल योजना के लिए गाँव की कई गलियों की सीसी रोड खोदी गई थी जिन्हें ठेकेदार ने रिपेयर किए बिना ही छोड़ दिया है। खुदी सड़क पर गिट्टी व पत्थरों के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है।ग्राम के कलार पारा मे सीसी रोड की खुदाई कर गिट्टी , पत्थर को निकाल कर पखवाड़े से अधिक समय से छोड़ दिया गया है,जिसमे मुहल्ले के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है । जिले में इस योजना का बुरा हाल है. कई गांवों में इस योजना की हालत पतली है।
जल जीवन मिशन के गड्डे बने मुशीबत, पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे खुला छोड़ा
जिले की ज्यादातर गाँवो मे पाइपलाइन के लिए गड्ढे खोद कर खुला छोड़ दिए गए हैं। ग्राम पंचायत बोडराबंधा के आश्रित ग्राम मोहतरा मे भी यह योजना फैल खाते दिख रहा है गली मे जगह जगह पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया ।जहां जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन के विस्तार के लिए खोदे गए गड्डे की मिट्टी सड़क पर फैली है.जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. साथ ही साथ हादसों को भी दावत मिल रही है. बारिश होने के कारण गाड़ी के फिसलने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
लिहाजा ये गड्ढे पूरी तरह से खुले हुए हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं।वहीं दूसरी ओर इस योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे बारिश के दिनों में परेशानी का सबब बन चुके हैं।. उक्त समस्या से जूझ रहे योगेश निषाद,जुम्मन,हिमालय,सुकनंदन,मिथलेश ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताते हुए संबंधित अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करवाने की माँग की है।उक्त इस संबंध मे ठेकेदार को कॉल किया गया पर नंबर बंद आया ।