महासमुंद के ग्राम शेर में प्रदीप साहू कर रहे है अवैध क्लीनिक का संचालन,मेडिकल की आड़ में फल फूल फूल रहा है इसका गोरखधंधा,सीएमएचओ ने कहा होगी कार्यवाही,पढ़े पूरी खबर...
Tuesday, 7 November 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।महासमुंद जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है।गांव गांव, गली गली कुकुरमुत्ते की तरह झोलाछाप पनप रहे है जिस पर लगाम लगाने नर्सिंग होम एक्ट की टीम पूरी तरह असफल नजर आ रहे है। जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर लोगो के स्वास्थ के साथ खुलकर खिलवाड़ कर रहे है और फीस के नाम पर मोटी राशि वसूल रहे है।बता दे की जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम शेर में प्रदीप साहू के द्वारा मेडिकल की आड़ में अवैध क्लीनिक संचालन किया जा रहा है।जिसकी पड़ताल मीडिया के द्वारा किया गया।उक्त झोलाछाप डॉक्टर सभी नियम कायदा कानून को ताक में रखकर अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहे है व मिडिया से बदसुलिकी पर उतर आए है।जिस पर विभाग कार्यवाही नही कर पाए है।
वर्जन
मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिला है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।अवैध कारनामों को नहीं बक्शा जायेगा।
पी.कुदेशिया, सीएमएचओ,महासमुंद
Previous article
Next article