नक्सलगढ़ में बुलेट पर बैलेट की जीत, छप्परफाड़ वोटिंग से दी करारा जवाब गणेश साहू
परमेश्वर कुमार साहू@रायपुर। समाजसेवी गणेशराम साहू ने राज्य विधानसभा के पहले चरण में सम्पन्न बीते 07 नवंबर के मतदान में नक्सलगढ़ कहे जाने वाले बस्तर और नक्सल प्रभावित जिला राजनांदगांव अंतर्गत चुनावी क्षेत्रों में 71% के लगभग हुई बम्फर वोटिंग को बुलेट (गोली) पर बैलेट (मतपत्र) की जीत बताते हुए नक्सलियों को प्रदेश की भोली-भाली और निर्दोष जनता का करारा जबाव करार दिया है।
श्री साहू ने आगे बताया कि चुनाव बहिस्कार की धमकी के आगे जब बस्तर जैसे आदिवासी बहुल और कम पढ़े लिखे व अभावग्रस्त जनता बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लेकर नक्सलियों के मंसूबों पर जहा पानी फेर दिया है जो कि लोकतंत्र पर आस्था का महापर्व के जीत रूप में देखा जाना चाहिए। नक्सलियों ने न सिर्फ चुनाव बहिस्कार की धमकी दी थी बल्कि अनेक स्थानों पर हिंसक गतिविधि को अंजाम भी दिया था जिससे की मतदाता डर और खौफ से मतदान न करे। लेकिन विगत अनेक वर्षों से विकास की बाट जोह रहे बस्तर के मासूम और भोले-भाले जनता ने एक बार पुनः नक्सलियों के फरमान की परवाह न करते हुए लोकतंत्र पर आस्था व्यकत कर छप्परफाड़ वोटिंग किया जो अभूतपूर्व है।
समाजसेवी गणेश साहू ने पहले चरण के सम्पन्न चुनाव के मतदाताओं की और खासकर बस्तर के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास में अपना सर्वस्व अर्पण करने की प्रतिज्ञा लेने की बात कहते हुए बताया कि नये चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों को बस्तर के विकास में अब कोई कसर बाकी नही रखनी चाहिए। जिससे की वे लोकतंत्र पर जो आस्था व्यक्त की है वह अनास्था में कही गुम ना हो जावे। जीवन के बुनियादी सुविधाओं से वंचित बस्तर के ग्रामिणों को प्रदेश की सरकार अब मुख्यधारा की जिंदगी देने क्या करती है और उनके चुने नुमाइंदे शासन तक उनकी बात पहुचा पाते है कि नही, जोकि भविष्य के गर्भ में छिपा है।
गणेश साहू ने आज अपने वक्तव्य में प्रदेश शासन और चुनाव आयोंग को बधाई दी है कि वे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के अपने वादे में लगभग सफल रहे है। प्रदेश की स्थिरता और विकास में बस्तर के आदिवासियों का इस योगदान को उन्होने उल्लेखनीय बताते हुए वहा की जनता को उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बधाई प्रेषित की है। उन्होने पहले चरण में गत 07 नवंबर को सम्पन्न चुनाव में सभी 20 विधानसभा के मतदाताओं और जनता को अनेकानेक बधाई और शुभकामनाएं भेजने के साथ-साथ दूसरे चरण में आगामी 17 नवंबर हो होने वाले चुनाव में मैदानी क्षेत्रों के सभी मतदाताओं को बढ-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की है।
विदित हो कि गणेश साहू राजिम क्षेत्र का जाना पहचाना नाम और समाजसेवी है जो छुरा ब्लाक के ग्राम मुरमुरा में निवासरत है। वे एक सम्पन किसान के साथ-साथ समाज में लोगो को न्याय दिलाने हमेशा मुखर रहते है।