राजा आराम करता है सेवक काम करता है: डॉ.संपत अग्रवाल
.बसना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज,बीजेपी प्रत्यासी कर रहे है दूरस्थ क्षेत्रों में भी जनसंपर्क,मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने का वादा.
परमेश्वर कुमार साहू@महासमुंद।विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है,वैसे ही प्रत्यासी दिन रात एक कर जनसंपर्क को तेज कर दिया है और आम जनता को अपनी पार्टी और सरकार की योजनाओ को समक्ष रख जनता से आग्रह कर बहुमत की मांग कर रहे है।अगर बात करे बसना विधानसभा की तो महासमुंद जिले का सबसे बड़ा विधानसभा और विशेष माना जाता है।जहा दिग्गज नेता डॉक्टर संपत अग्रवाल इस बार फिर बीजेपी से चुनावी मैदान पर है।श्री अग्रवाल जी हमेशा से ही बसना विधानसभा में सक्रिय रहे है और सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने सहित जनता की समस्या और मुद्दो को उठाने में हमेशा आगे रहे है और विनम्र स्वभाव के कारण जनमानस में एक अलग ही पहचान बनाया है।जिसके कारण बीजेपी द्वारा इन्हे चुनावी समर में अपना प्रत्यासी बनाकर उतारे है।
सघन जनसंपर्क के साथ जनता की समस्याओं पर भी फोकस
आपको बता दे की श्री अग्रवाल लगातार दिन रात जनसंपर्क में लगे है और उन्हे क्षेत्र की जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।इस मामले को लेकर सावधान छत्तीसगढ़ ने बसना विधानसभा के लगभग 30-35 गांवों का जीरो ग्राउंड पर जाकर जब पड़ताल किया गया तो जनता में परिवर्तन की लहर दिखाई दिया।वजह विकास को तरसती जनता किसी ऐसे उम्मीदवार पर भरोसा कर रहा है जो उनके समस्या को समझकर उनका त्वरित निराकरण करे।वही जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्यासी डॉक्टर श्री अग्रवाल ने जनता से अनुरोध के साथ कहा है की अगर जीत मिली तो क्षेत्र विधानसभा की समस्याओ को जल्द ही दुरुस्त कर मूलभूत सुविधा को गांव गांव तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।जब इस मामले को लेकर बीजेपी प्रत्यासी डॉक्टर संपत अग्रवाल से बात किया गया तो उन्होंने कहा की मैं हमेशा से क्षेत्र के आम जनता से जुड़कर उनकी समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहा हु।बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो जनहित के लिए काम करता है और पूरा बसना विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है।इनके हर दुख सुख के लिए हमेशा खड़ा हु।मौका मिला तो बसना विधानसभा को छत्तीसगढ़ का नंबर वन विधानसभा बनाने दिन रात एक कर दूंगा और जनता के हर समस्या के लिए लड़ाई लड़ने तैयार रहूंगा।बताना लाजमी है की महासमुंद जिले का बसना विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चा में है क्योंकि इस विधानसभा में राजा महेंद्र बहादुर सिंह अपोजिट पार्टी कांग्रेस से प्रत्यासी है और विधायक भी रहे है।लेकिन इस बार के चुनाव में एक बड़े फेरबदल की आशंका झलक रही है।हालांकि पड़ताल के दौरान श्री सिंह चुनावी प्रचार में पूर्ण रूप से निष्क्रिय नजर आ रहे और जगह जगह डॉक्टर संपत अग्रवाल की चर्चा जोरों पर है।लेकिन ये तो वक्त और जनता बताएगा की वो परिवर्तन चाहते है या फिर किसके ऊपर विधायकी का ताज पहनाएगा।पर जरूर इतना है की जनता में परिवर्तन की लहर जरूर दिख रही है और ऐसे व्यक्ति को अपना मुखिया बनाना चाह रहे है जो जनता के सेवक के नाम से जाने।