चुहरी गाँव अनेक आयोजनों के लिए क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, निश्चित ही ये आप सबकी एकता का परिचायक है: विधायक प्रत्याशी-अशवंत तुषार साहू
Wednesday, 18 October 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू महासमुंद (छत्तीसगढ़)।विधानसभा क्षेत्र ग्राम चुहरी मे आयोजित डी.जे डांस कार्यक्रम मे अशवंत तुषार साहू शामिल हुए।इस कार्यक्रम में ग्रामीणो के द्वारा अशवंत तुषार साहू को फुल माला, चंदन गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशवंत तुषार साहू नवरात्रि की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौक़ा मिलता है। निश्चित तौर पर आयोजन समिति बधाई के पात्र है। सभी को बधाई दते हुए कहा की चुहरी गाँव ऐसे आयोजनों के लिए क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है निश्चित ही ये आप सबकी एकता का परिचायक है।ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारे का वातावरण निर्मित होता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप साथ मे लोकेश तावरी,केशव साहू,देवेंद्र साहू, अजय,राजू,संदीप, गोकुल,गोवर्धन गोतम,कमल,सहितअत्यधिक संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article