फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरझिटी में मनरेगा तहत तालाब गहरीकरण कार्य में जेसीबी का हो रहा है इस्तेमाल,जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बन बैठे है अनजान - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरझिटी में मनरेगा तहत तालाब गहरीकरण कार्य में जेसीबी का हो रहा है इस्तेमाल,जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बन बैठे है अनजान

 


फिंगेश्वर।गरियाबंद जिला के अंतर्गत फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरझिटी में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण कार्य में जेसीबी का इस्तेमाल कर सारे नियमों की अवेहलना की जा रही है।जिसमे जिम्मेदार सरपंच सचिव अपना कमीशन निकालने उक्त लापरवाही को अंजाम देकर शासन प्रशासन के सभी नियमो को खुलेआम ठेंगा दिखा रहे है।ऐसा नहीं की इसकी जानकारी विभाग के जिम्मेदार को न हो?मनरेगा जैसे शासन की महत्वपूर्ण योजना की जिसके हाथो में बागडोर है वही मनरेगा पीओ के संरक्षण में इस तरह की गतिविधि चल रही है।जिस पर पूर्ण रूप से अनभिज्ञता जाहिर कर अपना पल्ला झाड़ने से जिम्मेदार बाज नहीं आ रहे है।बता दे की उक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत गहरीकरण और सौंदर्यकरण के लिए 6लाख से अधिक राशि स्वीकृत हुआ है।लेकिन इस कार्य को पलीता लगाने में जिम्मेदारो ने कोई कसर नहीं छोड़ा।जब मामले से संबंधित जानकारी सरपंच सचिव से लिया गया तो वो खुलकर अपनी गलती मीडिया के सामने मानने को तैयार हो गए।अब देखना ये होगा की खबर के बाद जिम्मेदार क्या संज्ञान लेते है।हालांकि इस मामले को लेकर और पड़ताल की जा रही है और जल्द मामले से पर्दा उठाया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads