सरस्वती शिशु मंदिर चरौदा में पंचम कक्षा में 97 प्रतिशत लेकर हर्षिता साहू ने किया प्रथम स्थान प्राप्त,शिक्षको सहित लोगो ने दी बधाई,
Tuesday, 2 May 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।फिंगेश्वर ब्लॉक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हमेशा से ही बेहतर शिक्षा को लेकर जाने जाते है। जहा शिक्षको के बेहतर प्रयास से यन्हा पढ़ने वाले बच्चे अच्छे अंक के साथ स्कूल का गौरव बढ़ाते आ रहे है।इस वर्ष उक्त शिशु मंदिर में पंचम कक्षा में का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत तो रहा ही।लेकिन बच्चो अच्छे ग्रेड से भी पास हुए है।जिसमे पंचम कक्षा में ग्राम फुलझर (घटारानी) की छात्रा हर्षिता साहू ने 97 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और विद्यालय सहित शिक्षको का गौरव भी बढ़ाया है।जिस पर छात्रा हर्षिता साहू ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों,सहित अपने माता पिता, परिजनों को दिया है।वे युवा पत्रकार परमेश्वर साहू की पुत्री है।
Previous article
Next article