गरियाबंद जिले के पाण्डुका क्षेत्र की ग्राम पचपेड़ी की बेटी ने बढ़ाया मान,12 वी में 91.8 प्रतिशत के साथ किया क्षेत्र का नाम रोशन,क्षेत्र के लोगो ने दी बधाई
Wednesday, 10 May 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।क्षेत्र में शुरू से ही मेघावी रही छात्रा कोपल साहू कक्षा 12वीं में भी अपना 91.8 प्रतिशत प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। शकुंतला विद्यालय रामनगर भिलाई की छात्रा रही कोपल साहू घटकर्रा पचपेड़ी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ की निवासी जो पाण्डुका क्षेत्र से है और डॉक्टर टुकेश्वर साहू ,डॉक्टर ममता साहू की पुत्री है। छात्रा कोपल साहू पढ़ाई के साथ साथ साहित्य रचना और् कविता लेखन में भी अभिरुचि रखती हैं।कोपल अपने सफलता मम्मी-पापा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक गणों के सानिध्य में पूर्ण किए हैं|शकुंतला विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बहुत ही बेहतर ढंग से से पढ़ाई लिखाई के साथ सभी क्षेत्र में आगे थी। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रदेश साहू संघ पदाधिकारी गण राजिम भक्तिन समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं सभी पदाधिकारी साहू समाज पांडुका परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र साहू नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र साहू बड़े पापा मुन्ना साहू, संतराम साहू, डॉक्टर बंसी लाल साहू डॉक्टर दीपक साहू डॉक्टर जीवन साहू, डॉ मनोज साहू संजय साहू,सोहन, नवीन ,मोक्ष वंश, हनी, कुणाल ,धीरपाल साहू रामसरन साहू, श्रीमान अरुण साहू राकेश साहू पांडुका एवं परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Previous article
Next article