युवक ने बड़े भाई का प्राइवेट पार्ट काटा पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति को लेकर होता था झगड़ा इंजीनियर है दोनों
Wednesday, 14 December 2022
Edit
Sawdhan chhattisgarh news @शक्ति जिले के स्टेट बैंक के सामने छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और उस पर भी मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से बेरहमी से काट दिया मामला शक्ति थाना क्षेत्र है घटना के बाद बड़ा भाई खून से लथपथ तड़पता रहा वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया ,आरोपी सीमांत यादव उम्र (26) वर्ष को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एसपी गायत्री सिंह ने बताया कि दोनों भाई 12 द्वार रोड में रहने वाले हैं ,उनका घर स्टेट बैंक के सामने है जहां बड़ा भाई कुलदीप यादव छोटा भाई सीमांत यादव और उनकी मां रहते हैं दोनों भाइयों की शादी फिलहाल नहीं हुई है, इनके पिता रंजीत यादव की मौत 4 महीने पहले हुई है वह शास्त्री स्कूल में हेड मास्टर ।थे छोटे भाई सीमांत को नशा करने की आदत है उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजने की भी तैयारी घरवाले कर रहे थे पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों और घरवालों से पूछताछ में पता चलता है कि छोटी मोटी बात को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को सीमांत यादव ने शराब के नशे में किसी बात पर पहले तो अपने मां से झगड़ा किया उसके बाद उसकी मां कंचनपुर गांव चले गई अगले दिन शनिवार रात करीब 11:00 से 12:00 दोनों भाइयों ने शराब पी इसके बाद सीमांत अपने बड़े भाई से पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलने को लेकर लड़ाई करने लगा दरअसल दोनों भाइयों ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है ,हालांकि दोनों फिलहाल बेरोजगार थे 4 महीने पहले ही पिता की मौत हुई थी बताया जा रहा है कि पिता को भी शराब पीने की लत थी जिसके कारण हुई बीमारी से उसकी मौत हो गई थी, रिटायरमेंट से पहले मौत होने के कारण उसके बड़े भाई कुलदीप यादव को पिता ने जगह पर अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी l
Previous article
Next article