राजिम : बोरशी गांव में बेटियों की तलाश में पिता ने थाने पहुंचकर लगाई जांच की फरियाद - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

राजिम : बोरशी गांव में बेटियों की तलाश में पिता ने थाने पहुंचकर लगाई जांच की फरियाद

 


Sawdhan chhatisgarh news@गरियाबंद(राजिम) रिपोर्टर संजना कुर्रे
मिली जानकारी अनुसार फिंगेश्वर के बोरसी ग्राम में महिला सहित दो लड़कियों को घर से बाहर निकल जाने कि मामला सामने आई है जिसके बाद पिता ने फिंगेश्वर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की मांग की है दरअसल बोरसी निवासी  ने पुखराज निषाद ने अपनी बड़ी बेटी ऋतु निषाद की शादी फिंगेश्वर टिकरापारा निवासी केशव निषाद के साथ की थी शादी के कुछ दिन बाद 2 मार्च 2020 शादी के कुछ दिन बाद अपने घर से अस्पताल दवाई ले जाने की बात कह कर अपने 5 साल के बेटे को घर में छोड़ कर चली गई उसके बाद वह वापस नहीं लौटी वही 1 साल बाद गृह ग्राम बोरसी ऋतु के दो बहने गायत्री निषाद और भगवती निषाद अपने परिजन को बिना बताए घर से नदारद हो गई इसके बाद उसके पिता ने खोज bin करने के बाद थाना फिंगेश्वर 24अप्रैल 2021को फिंगेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी के बाद इसके बाद पिता ने थाना पहुंचकर फिर फरियाद की गुहार लगाई है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads