गरियाबंद मैनपुर ग्रामआवली मे शादी के झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद मैनपुर ग्रामआवली मे शादी के झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


(सावधान छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद)  ग्राम आवली में शादी का झांसा देकर युवक आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म किया लड़की के पिता द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि उसी की नाबालिग बेटी शौच जा रही हूं कहकर निकली थी जो घर वापस नहीं आने पर प्रथम दृष्टिया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक को भगाकर ले जाने के संदेह पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामडे और थाना प्रभारी देवभोग द्वारा टीम संगठित किया गया जो विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की लड़का दोनों ग्राम आवली उड़ीसा में निवासरत है इस सूचना  पर थाना देवभोग के ललित साहू , नील कुसुम खालगो की तलाश हेतु ग्राम आवली थाना कुसगु मूढ़ा नवरंलपुर उड़ीसा रवाना किया गया ।जहां आरोपी द्वारा अभीरता को थाना कोकसारा जिला  कालाहांडी उड़ीसा में अपने कब्जे में रखा था। जिसे बरामद किया गया ।

घटना के   संबंध में पीड़िता से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं करके 1 साल तक पीड़िता से शारीरिक दुष्कर्म किया साथ ही पीड़िता को शादी करूंगा पत्नी बनाकर रखूंगा कह कर भगाया वहीं पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads