गरियाबंद: तालाब में डूबने से छह साल के बच्चे की हुई मौत । - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

गरियाबंद: तालाब में डूबने से छह साल के बच्चे की हुई मौत ।


Sawdhanchhatisgarh news@ संभाग ब्यूरो रिपोर्टर रवीना सूर्यवंशी गरियाबंद
जिला मुख्यालय से महज 8किलोमीटर की दुरी पर बसा ग्राम कस मे गोस्वामी परिवार मे नामकरण (छट्ठी )का कार्यक्रम मे धमतरी जिला के ग्राम तरसींवा से आये चौथीया मे एक 4-5 वर्ष के बच्चा गुम हो गया था जिन्हे आज सोमवार सुबह 8:20 को शव मिला।


आये हुए मेहमानों से मिली जानकारी अनुसार बच्चा 4-5 वर्ष के बच्चा है जो नास्ता पानी करने के बाद कही चले गया जिन्हे ग्राम कस के अलावा आस पास के गाँव सोहागपुर, गंजयपुरी मे भी तलाश किया गया और यह घटना रविवार लगभग 3-4बजे बिच घटना बताया जा रहा है।

वही मामला गंभीर को देखते हुए गरियाबंद सिटी कोतवाली को सुचना दी गई फिर बीते रात से ही आज सुबह से गरियाबंद SDOP पुष्पेंद्र नायक और थाना प्रभारी सहित टीम पहुँच कर बच्चा की जाँच पड़ताल की जा रही है, पुलिस संदेह है की गाँव के ही पास के तालाब मे तो नहीं गिर गया होगा जिस पर छान बिन लगातार जारी रहा जिन्हे गरियाबंद पुलिस द्वारा आज सोमवार को सुबह बच्चे का मिला शव।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads