ब्रेकिंग न्यूज: भाटापारा ब्लॉक के गाड़ाडीह पीडीएस दुकान में बड़ा घोटाला,गरीबों का चांवल खा गए सेल्समैन
रायपुर ।शासन द्वारा गरीबों और आम नागरिकों तक योजना बनाकर राशन पहुंचाने तरह तरह के प्रयास कर रहे है और इस पीडीएस योजना के लिए अरबों रुपए पानी की तरह बहा रहे है।लेकिन इसके लिए जिन ज़िम्मेदारो को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है वही योजनाओं को बंदरबाट कर योजना को अमानत में खयानत कर गरीबों के हक में डांका मारने में लगे है।
मामला बलौदाबजार जिले के भाटापारा ब्लॉक अंतर्गत गाडाडीह पीडीएस दुकान का है । जंहा योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त चांवल को जिम्मेदार सेल्समैन डकार गए।लापरवाह सेल्समैन द्वारा एक बड़ी लापरवाही बरतते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजना में सेंधमारी कर शासन की योजना को पलीता लगाने का प्रयास तो किया ही है।वही गरीबों के पेट में लात मारने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।इस मामले से संबंधित सारे अहम सबूत सावधान छत्तीसगढ न्यूज के हाथ लगा है।जल्द ही इस मामले में विस्तृत खबर प्रकाशन कर गैर जिम्मेदारों के करतूतों को उजागर किया जाएगा।वही इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के ज़िम्मेदारो की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इतना बड़ा चांवल का घोटाला हो और विभाग को कानो कान खबर न हो ,ये बात किसी को हजम नही हो रही है।