कांग्रेसियों ने जंगी रैली निकाल बासीन बिजली सब स्टेशन का किया घेराव - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

कांग्रेसियों ने जंगी रैली निकाल बासीन बिजली सब स्टेशन का किया घेराव

 


गरियाबंद/फिंगेश्वर।10 अक्टूबर 2025 को राज्य के भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली योजना को बंद करने के बाद लगातार बिजली बिल में बढ़ौत्तरी से आम जनता त्रस्त हो चूके है जिसके विरोध में आज शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर अध्यक्ष रुपेश साहू के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत बासीन में जंगी रैली निकाली गई यह रैली बस स्टैंड से नारेबाजी करते बिजली सब स्टेशन पहुंची।इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के बल बड़ी संख्या में सब स्टेशन के चारो तरफ तैनात किए गए थे कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता पुलिस के बेरीकेट को तोड़ते हुए सब स्टेशन के गेट पर ताला लगा कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अपने साथ बिजली बिल भी लेकर पहुंचे थे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल हाफ बिजली योजना को प्रारंभ करने की मांग किया गया।

वही इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश के आम जनता परेशान हो गई है विष्णुदेव साय सरकार बिजली बिल के नाम पर जनता को लुटने का कार्य कर रही है 54 हजार उपभोक्ता क्षेत्र में परेशान है आज इस सरकार में आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नही है।

 युवा कांग्रेस नेता रेवा ओगरे ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है महतारी वंदन योजना में 1000 देकर विष्णुदेव की सरकार बिजली बिल की माध्यम से कई गुना ज्यादा वसूली कर रही है इस महिने से बिजली बिल से जनता में त्राही-त्राही मची हुई है। श्री ओगरे ने कहा आगे कांग्रेस द्वारा और उग्र आन्दोलन किया जायेगा 

ब्लाक कांग्रेस मीडिया प्रभारी टिकेश साहू ने कहा कांग्रेस के भुपेश बघेल सरकार प्रदेश भर में बिजली बिल हाफ छुट की योजना शुरू की थी यह योजना हर वर्ग अमीर गरीब सबके लिए लागू की गई थी लेकिन भाजपा सरकार बिजली बिल में जनता को परेशान कर दिया है जनता में हाहाकार मचा हुआ हैं। कांग्रेसी नेता डेकेश्वर ने कहा बढ़े हुए बिजली बिल के कारण प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बावजूद सरकार द्वारा जन विरोधी निर्णय से जनता में आक्रोश देखा जा रहा है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू के साथ डीकेश्वर ठाकुर,सुनील तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, युवा कांग्रेस नेता रेवा गोरे ,जनपद सभापति डॉक्टर दिलीप साहू,पूर्व सरपंच सुन्दर साहू,डोंगर सिंह मरकाम, पूर्व सरपंच कोपरा योगेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच कोमा भुवनेश्वरी बंजारे, देवानंद साहू,होरीलाल वर्मा,वीरेन्द्र साहू, प्रकाश चंदनिया, मोतीलाल साहू,रमेश साहू, आशा राम तोंडे,सुदामा वर्मा, धरम वर्मा बुदेश साहू एवन दास पुर्रे, पिंकू राट्रे ,भोज राम साहू,नारद साहू,खेवन साहू, कूंज लाल साहू, पुरुषोत्तम बंजारे, योगेश यादव, उमेश्वर साहू, कृपा राम साहू,लेखराम सेन,इंदल निर्मलकर, दीपक मेहर, राहुल अंगारे, एवन दास वैष्णव,नेहरू साहू,लेखराम साहू, सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads