ग्राम फुलझर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्री राम चरित मानस गान का पहला दिन,भव्य आयोजन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात,मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद
Friday, 18 April 2025
Edit
सरस्वती बालिका मानस परिवार मड़ईभाठा धमतरी की शानदार प्रस्तुति,झूम उठे श्रोतागण
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत फुलझर में राज्य स्तरीय श्री राम चरित मानस का कार्यक्रम का आयोजन का आज पहला दिन है।जो ग्राम विकास समिति और क्षेत्रवासियों सहित ग्रामीणों के सहयोग से हो रहा है।जिसका आज पहला दिन है।जिसको श्रोताओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।राम नाम का कथा और संगीत सुनने महिला,पुरुष,युवा,नौजवान,बुजुर्ग सहित सभी वर्ग के लोग अपना मूल्य समय प्रदान कर रहे है।वही आस पास के ग्रामीण भी राम नाम के इस पावन कार्यक्रम का श्रवण करने पहुंच रहे है।वही आज कार्यक्रम में सरस्वती बालिका मानस परिवार मड़ईभाठा धमतरी के द्वारा संगीत और कथा प्रसंग के साथ शानदार प्रस्तुति दिया गया।
कार्यक्रम के आयोजक ग्राम विकास समिति,पंचायत प्रतिनिधि सहित ग्रामीण का भरपूर सहयोग है।वही सभी लोगो के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है।तो वही कार्यक्रम में मंच का संचालन डोमार साहू कोषाध्यक्ष जिला मानस संघ गरियाबंद, व शिक्षक फगेश्वर कुमार साहू फुलझर द्वारा सुचारू रूप से कर रहे है।
Previous article
Next article