छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में नाली निर्माण चढ़ रही है भ्रष्टाचार की भेंट,सचिव और इंजीनियर की लापरवाही से आम जनता और शासन को लग रहा है चुना,गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कर राशि ऐठने की योजना
Sunday, 8 December 2024
Edit
सीईओ ने कहा जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए दिए राशि और निर्माण कार्य में लीपापोती कर राशि का बंदरबाट करने की नियत से छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में नाली निर्माण कार्य चल रहा है।जो पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन तो है ही साथ निर्माण कार्य में न तो ग्रेडिंग और लेबल का ध्यान नहीं दिया गया है।जिसमे विभागीय इंजीनियर से लेकर सचिव ममता साहू की लापरवाही दिख रही है।पूरा कार्य स्टीमेट के विपरीत कार्य होता दिख रहा है।जिम्मेदार पद पर पदस्थ इंजीनियर न तो मौका देखने और कभी इंफेक्शन करने तक नहीं आते।केवल कमीशनखोरी का खेल ग्राम पंचायत फुलझर में सचिव और इंजीनियर के द्वारा खूब खेल खेलकर शासन द्वारा दिए गए ग्राम विकास की राशि में फूल भ्रष्टाचार किया जा रहा है।वही ग्राम पंचायत की सीधी साधी सरपंच का फूल फायदा उठाकर उसका इस्तेमाल कर रहे है।जिसके कारण गांव के लोगो में निर्माण कार्य को लेकर काफी नाराजगी है।जब इस मामले को लेकर सचिव ममता साहू को उनका पक्ष जानने फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।आपको बता दे की ममता साहू सचिव के द्वारा शासन की योजना और स्टाइमेंट के विपरीत फर्जी बिल के माध्यम से शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए प्रदत कइयों योजना में गड़बड़ी का मामला भी लगातार प्रकाश में आ रहा है।जिसकी जल्द शिकायत कर उसके कारनामों को बेनकाब किया जाएगा।
वर्जन
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है दिखवाता हु उसके बाद नाली निर्माण की उचित जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रूप कुमार
ध्रुव ,सीईओ,जनपद पंचायत छुरा।
Previous article
Next article