कसडोल ब्लॉक के चचेरा पीडीएस दुकान में जमकर हेरा फेरी,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का अतिरिक्त चांवल को डकार गए सेल्समैन,गरीब हुए योजना से वंचित
संध्या सेन sawdhan chhattisgarh news @कसडोल बलौदा बाजार । एक तरफ शासन पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना बनाकर सस्ते दर व निशुल्क राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाने हर संभव प्रयास कर रही है।लेकिन इस योजना का लाभ जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों की वजह से पीडीएस जैसे महत्व पूर्ण योजना का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है। पीडीएस योजना में जमकर लापरवाही चलते ,आम जनता के हक के राशन का राशन बंदरबाट हो रहा है ।ऐसा नहीं की इस हेरा फेरी की जानकारी विभाग को न हो, जिन अधिकारियों को इस योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है उन्ही की सह पर पीडीएस के राशन में अमानत में खयानत का खेल खूब चल रहा है।
एक ऐसा ही मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के आखरी छोर में देखने को मिला ।जहां प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राथमिकता और अंत्योदय कार्डधारियों को अप्रैल माह में प्रति सदस्य को निशुल्क 5किलो अतिरिक्त चावल देने विशेष पहल किया गया था।जिसका आबंटन मई माह में देकर इसी माह में चावल वितरण का निर्देश दिए था।लेकिन कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेचरा पीडीएस दुकान के संचालक अजय पटेल द्वारा एक बड़ी लापरवाही व हेरा फेरी करते हुए योजना के तहत प्राप्त अतिरिक्त चावल का वितरण नही किया गया और गरीबों के हक में डाका डाल योजना के तहत हितग्राहियों के लिए प्राप्त अतिरिक्त राशन को अकेले डकार गए।जिससे आम नागरिक शासन की योजना से पूरी तरह से वंचित हो गए।
नतीजन सेल्स मेन द्वारा गरीबों के लिए प्राप्त लाखो रुपए के चावल हेरा फेरी करने से हितग्राही योजना से तो वंचित तो हुए ,तो वही शासन की योजना को एक बड़ा पलीता लगा।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम जनता के लिए तरह तरह की योजना बना कर हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पूर जोर कोशिश कर रहे हैं। जिसके क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी को जिम्मेदारी दी गई हैं,लेकिन ये अधिकारी अपने दायित्व के विपरीत कार्य कर शासन की योजना को फैल करने में लगे हैं। इन अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग के नाम पर खाना पूर्ति कर केवल कागजों में शासन को रिपोर्ट भेज रहे है। जबकि इनके द्वारा धरातल पर किसी भी प्रकार से कार्य नही किया जा रहा है,जिसके चलते पीडीएस जैसे महत्व पूर्ण योजना में जम कर हेरा फेरी जारी है।
वही इस मामले में चचेरा पीडीएस दुकान के सेल्समैन को उनका पक्ष जानने फोन किया गया तो उन्होंने निजी कार्य से बसना में होने की बात कहकर फोन काट दिया।