छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फुलझर में ग्राम विकास की लाखो रुपए की राशि को खा गए सचिव संतोष यादव,शासन द्वारा विकास के लिए दिए लाखो की राशि का किया फर्जी बिल के माध्यम से किया भुगतान,होगी शिकायत
Sunday, 14 July 2024
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा के ग्राम पंचायत फुलझर का सनसनी खेज मामला सामने आया है।जहा ग्राम विकास के लिए शासन से प्राप्त राशि का पंचायती राज अधिनियम और स्टीमेट के विपरीत कार्य करते हुए तत्कालीन सचिव संतोष यादव द्वारा गलत तरीके से आहरण कर शासन को चुना लगाने सहित आम जनता को नुकसान पहुंचाने का कुत्सित कार्य किए है और शासन की योजना को ठेंगा दिखाकर ग्राम विकास के लिए प्राप्त राशि में बड़ा डांका डाला है।वही उक्त सचिव अभी ग्राम पंचायत गाड़ाघाट में पदस्थ है।जो अपने कारनामा को लेकर हमेशा सुर्खियों में है।आपको बता दे की पंचायती राज अधिनियम के तहत स्टीमेट के तहत कार्य होता है लेकिन शासन की योजना और सारे नियम को ताक में रखकर जिम्मेदार लापरवाह सचिव द्वारा उपसरपंच और पंचों के नाम शासन से प्रदत राशि का चेक के माध्यम से भुगतान कर नियमों को तार तार किया है।जबकि पंचायती राज अधिनियम में किसी भी जनप्रतिनिधि व उसके परिवार को किसी भी प्रकार से लाभ पहुंचाने का आदेश और नियम में नही है।बावजूद सचिव द्वारा नियम के विपरीत कार्य किया गया।वही उक्त सचिव द्वारा ग्राम विकास के लिए शासन के विभिन्न मदो से प्राप्त राशि का जमकर दुरुपयोग कर शासन और जनता को चुना लगाया गया है।जो एक संगेय अपराध के साथ साथ पंचायती राज अधिनियम के खिलाफ है।जिसका सारा प्रूफ मीडिया के हाथ लगा है।जिसका जल्द ही और बड़ा खुलासा होगा।वही उक्त सचिव का जनपद पंचायत छुरा में लिखित शिकायत भी हो चुका है।अब फुलझर पंचायत में हुए घोटाले का जल्द शिकायत और बड़ा खुलासा भी होगा व घोटालेबाज सचिव अपने कारनामा भुगतेंगे।
इस मामले को लेकर वर्तमान सचिव ममता साहू को फोन के माध्यम से जानकारी हेतु संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।वही छुरा सीईओ को भी जानकारी देने फोन किया गया पर उनसे भी संपर्क नही हो पाया।
Previous article
Next article