राजिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी अमितेश शुक्ला ने कहा होगी जीत,मजदूर, किसान और वर्ग के साथ कांग्रेस
.आम जनता का रूझान कर्ज माफी पर,राजिम में कांटे की टक्कर.
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले का राजिम विधानसभा सबसे सुर्खियों पर है क्योंकि यहां चुनावी माहौल गरमाता नजर आ रहा है।एक तरफ कांग्रेस की कर्जमाकफी की घोषणा तो दूसरी ओर बीजेपी की 3100 रु धान खरीदी।आपको बता दे की राजिम विधानसभा क्षेत्र कृषक बाहुल्य क्षेत्र है जो उसी पार्टी पर ज्यादा भरोसा कर रहे जो किसानों के तकलीफ को समझकर उसके हित के लिए काम करे। ऐसे में कांग्रेस की कर्जमाफी घोषणा से चुनावी माहौल की समर में उफान मचा दिया है।
शुक्ला ने कहा हर वर्ग की समस्या हमारी,जनता के साथ पुरानी है यारी
इस मामले को लेकर पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल जी से जब बात किया गया तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा की राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार और उसके हर दुख दुख में साथ हु।मेरे पूर्वज इस क्षेत्र में हर विकास और निर्माण कार्य कर आम जनता की मूलभूत समस्या को पूर्ण करने हमेशा प्रयास किए है।मुझे गर्व है की हमेशा राजिम विधानसभा सहित गरियाबंद के जनता का प्यार मिला है व विश्वास दिलाता हु की हमेशा हर वर्ग के लिए काम करूंगा।उन्होंने उस अफवाहों का भी खंडन किया जो चुनाव प्रचार के दौरान बैनर पोस्टर फाड़कर विरोध की बात आई थी।आपको बता दे की श्री शुक्ल का वंशज राजिम क्षेत्र को लेकर हमेशा सजग रहे है और इस क्षेत्र की जनता के साथ उनका परिवारिक संबंध रहा है। ऐसे में चुनावी माहौल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है और जनता जनार्दन कांग्रेश की कर्ज माफी को लेकर इस पार्टी की ओर रुझान हो रहे है।अब चुनाव नजदीक है और वक्त का इंतजार है की किसका नया पार होगा।