छत्तीसगढ के जस सम्राट दुकालू यादव आज पहुंचेगें लोहरसी,देंगे मनमोहक प्रस्तुति
Wednesday, 18 October 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद(छत्तीसगढ़)। फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहरसी (राजिम) मे समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से नवनिर्मित माता देवालय मे मां सीतला मंदिर मे मुर्ति स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है। जिसके शुभ अवसर पर दिनांक 19 अक्टूबर दिन गुरुवार को समय 05 बजे छतीसगढ़ के प्रसिद्ध जस सम्राट दुकालू यादव कुछ चुनिंदा गीतो की प्रस्तुति देंगे एंव दान दताओं के द्वारा भंडारा मे भोजन की भी व्यवस्था किया गया है । सीतला मंदिर विकास समिति के द्वारा पूर्ण तैयारी कर लिया गया है। यह जानकारी समिति के संरक्षक लोक कलाकार राजकुमार यादव ने दी।
Previous article
Next article