Sawdhan chhattisgarh news mahasamund : अमलोर के हाईस्कूल में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन - Savdha chhattisgarh
ad inner footer

Sawdhan chhattisgarh news mahasamund : अमलोर के हाईस्कूल में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन


महासमुंद @रवीना सूर्यवंशी। ग्राम पंचायत अमलोर के हाईस्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने हाईस्कूल में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


ग्राम पंचायत अमलोर में पिछले दिनों हाईस्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, थनवार यादव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, रमाकांत ध्रुव, दिलीप जैन, केशव चौधरी, सरपंच रूपा जयप्रकाश यादव, कुंवर सिंह निषाद मौजूद थे।


पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने हाईस्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष निर्माण होने से बच्चों को सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में महासमुंद के बाद अब तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा। इसी तरह बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराने का फैसला लिया गया है। जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हो सकेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप जयप्रकाश यादव, हरकराम ध्रुव, मीराबाई खैरवार, कृष्ण कुमार ध्रुव, सुमित्रा बाई ध्रुव, गीता बाई ध्रुव, रामखिलावन निषाद, ललिता निषाद, ईश्वरी निषाद, सदाराम निषाद, सुशीला बाई ध्रुव, सियाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव, संतोष ध्रुव, सोमन ध्रुव, हेमंत ध्रुव, गंगाराम निषाद, गंगाधर ध्रुव, आशाराम खैरवार, भीखम ध्रुव, शत्रुघन निषाद, बाबूराम ध्रुव, तुलूराम ध्रुव, दुकालूराम ध्रुव, किसलाल ध्रुव, कमल ध्रुव सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।


निषाद समाज भवन के लिए दस लाख की घोषणा

ग्राम पंचायत अमलोर में निषाद समाज के लिए दस लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। यहां आयोजित भक्त गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम के दौरान सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads