गुण्डा राज : महासमुंद विधान सभा क्षेत्र में विधायक,आबकारी विभाग और पुलिस की नही, शराब माफियाओं की चलती है राज ,ज़िम्मेदारो की सह पर गांव-गांव, गली-गली बिक रही देशी विदेशी मदिरा की शराब, खट्टी (कोना)में शराब बिक्री पर छूट भैय्या नेताओं का है सबाब ,गुंडा राज और शराब माफियाओं के सामने जिला प्रशासन है नतमस्तक,अवैध कारोबारियों को मिली है खुली छूट, धीरज सरफराज का चलता है राज
परमेश्वर कुमार साहू@ Savdhan chhattisgarh महासमुंद। महासमुंद जिले में खुलेआम देशी विदेशी मदिरा विदेशी शराब की बिक्री जोरों पर है। जगह जगह कोचियों द्वारा शराब भट्ठी खोल रखा है और जाम अपने फूल सबाब पर है।जिससे सरकार की छबि धूमिल हो रही है।इस पूरे मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित छूट भैया नेता भी संलिप्त है।सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान से पेटी-पेटी देशी शराब प्लेन,मशाला और अंग्रेजी शराब गोवा सहित अन्य शराब गांव-गांव, गली-गली जा रहा है।जिससे युवा बच्चे सहित महिला भी शराब के नशे के आदि हो रहे है।
महासमुंद जिला के सबसे आबादी वाले ग्राम खट्टी सहित आसपास के दर्जनों गांवों और खल्लारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव मोहंदी में अवैध शराब बिक्री ने अपना चरम सीमा पार कर लिया है।सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान से हटकर गांव गांव शराब बिकना शुरू हो गया है।जिसको प्रशासन का भी खुला संरक्षण साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।महासमुंद जिले में बंगाल राज्य की तर्ज़ पर गुंडा राज चालू हो गया है।रायपुर संभाग के ये पहला जिला है जहा इस तरीके का खेल जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि सहित छुटभैया नेतओ के सह पर खुलेआम चल रहा है।लेकिन इस ओर झांकने वाला कोई नहीं है।
धीरज सरफराज वो नाम है जिसके सामने महासमुंद जिला में कानून भी नतमस्तक है।जो अवैध शराब की बिक्री में सालों से संलिप्त है और गांव गांव,गली गली दारू बिकवाने में लगे है।इसके कारनामे से आम जनता से लेकर हर लोग परिचित है।लेकिन पुलिस प्रशासन और नेताओं सहित ऊपर तक पहुंच होने के चलते आज तक इस पर कोई कार्यवाही नही हो पाई।जिसके चलते इनका हौसला बुलंद है और इन्होंने कई गुंडा पाल रखा है जो इनके खिलाफ जाने वालो के ऊपर कुछ भी कर सकता है।कुल मिलाकर कहा जाए की महासमुंद जिले में कानून की नही धीरज सरफराज की की कानून चलती है और हर गैर कानूनी काम को बेखौफ संचालित कर रहे है।
जनप्रतिनिधियो को आम जनता से नही है कोई सरोकार
महासमुंद जिले में हर अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्ति विधायक को अपना रिश्तेदार तो कोई अपना लांगुटिया यार बताता है।इन जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में भाषण देने और बड़ी बड़ी डींगे मारने से फुर्सत नहीं है।आम जनता के प्रति इन्हे कोई सरोकार नहीं है।जिसके चलते अवैध कार्य और अवैध शराब बिक्री जोरों पर है।जिस पर लगाम लगाने में ये पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है और शराब माफियाओ के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई दे रहे है। ऐसे में जनता के बीच इनकी किरकिरी होना स्वाभाविक है।चुनाव का दौर है जिसमे इन नेताओं को अब जनता अभी से ही सिरे से नकारने में लगा है।
महासमुंद जिले में धीरज सरफराज का चल रहा है गुंडाराज
आपको बता दे की शासन द्वारा चयनित जगहों पर शराब दुकान खोले है।जिसमे किसी भी व्यक्ति को शराब की मात्रा लेने का एक निर्धारित मात्रा है।लेकिन सारे नियमों के विपरीत शराब दुकान से पेटी पेटी शराब धीरज सरफराज को बाहर जा रहा है।जिसको वो ग्रामीणों को बहला फुसलाकर और कुछ पैसा देकर प्रलोभित कर ठेका ले रहे है और अवैध शराब का जखीरा गांवों में खपाकर लोगो को शराब के आदि बना रहे है। उक्त व्यक्ति का कारनामा शुरू से ही अवैध शराब के कारोबार पर रहा है।जिसके सामने महासमुंद पुलिस भी नत्मसत्क होकर इनको संरक्षण देने में लगे है।जिससे इनका हौसला लगातार बुलंद होते जा रहा है।वही जिला में इनका गुंडा राज चल रहा है।
आबकारी विभाग के अधिकारी भी सवालों के घेरे में
बताना लाजमी होगा की शराब दुकानों में और शराब पर मॉनिटरिंग के साथ अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने आबकारी विभाग को जिम्मेदारी है।लेकिन इनकी सह पर ही शराब दुकान से रोज सैकड़ों पेटी देशी विदेशी शराब बाहर जा रहा है।जिसे शराब माफिया गांवों में खफा रहे है।जिससे स्कूली बच्चे,युवा,बुजुर्ग सहित महिला भी शराब के आदि हो रहे है और परिवारों में कलह और अशांति फैल रही है।शराब के वजह से कई परिवार बिखर रहे है।इसके बावजूद भी आबकारी विभाग के आला अधिकारी अपना कर्तव्य भूलकर शराब कोचियो से मिलने वाले कमीशन पर ज्यादा ध्यान देने में लगा है।जो महासमुंद जिले भर में साफ दिखाई दे रहा है। जन्हा शराब कोचिया शराब दुकान में थैला,बोरी लेकर जाते और सैकड़ों की मात्रा में शराब से भरा हुआ बोतल लेकर आते है। जो शराब भट्ठी में काम करने वाले कर्मचारियों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।आखिर शराब भट्ठी से शराब की पेटी नियम विरुद्ध बाहर कैसे जा रहा है। कही न कही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले में संलिप्त है।जिसके निर्देश पर शराब की पेटी कोचियों और माफिया तक पहुंच रहा है।नही तो मजाल किसी की नही की वो शराब की पेटी लेकर बाहर जाए।
खबर छापने वाले पत्रकारों पर मंडरा रहा है खतरा
महासमुंद जिला के ग्राम खट्टी और आस पास दर्जनों गांवों सहित मोहंदी में चल रहे अवैध शराब बिक्री को लेकर मीडिया की टीम द्वारा पड़ताल किया गया। जंहा जानकारी लेने पर ग्राम खट्टी में धीरज सरफराज ग्राम खट्टी निवासी डोमन साहू के साथ मिलकर ग्रामीणों को प्रलोभन देकर अवैध रूप से देशी मदिरा शराब का भट्ठी पुराने शराब भट्ठी के जंगल में संचालित कर रहा है तो वही ग्राम मोहंदी में चिंता राम सोनवानी द्वारा ग्राम के मुरूम खदान के पास जंगल में शराब का अवैध कारोबार लगा रखा है। जहा रोज कइयों पेटी शराब शराब खपाकर लोगो को शराब पिला रहे है।जिसका कमीशन जिम्मेदारो को भी जा रहा है।जब हमारी टीम द्वारा इस मामले का पड़ताल किया गया तो शराब माफियाओं के गुर्गे मीडिया टीम का पीछा करने में लगे थे और महासमुंद से कईयों धमकी भरा फोन आने लगा। यहा तक की खबर न छापने मीडिया को प्रलोभन भी दिया गया।लेकिन अब खबर छापने पर मीडिया पर खतरा मंडराने लगा है।क्योंकि इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्ति जिस तरीके से बौखलाए है वो अपना अवैध कारोबार को रोकथाम करने वालो पर कुछ भी कर सकता है।जो गतिविधि मीडिया को कवरेज करने के दौरान दिखाई दिया।बहरहाल मीडिया अपना कार्य बखूबी दिखायेगा और इनके कारनामों को आम जनता के बीच लायेंगे।लेकिन दुखद और दुर्भाग्य पूर्ण की बात है ये है कुछ जिम्मेदार इसकी अवैध कार्य को उजागर के बजाय इसकी चाटुकारिता करने में लगे है और उल्टे सवाल करने में लगे है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इन शराब माफिया का खौफ कितना है।और भी इनसे जुड़े कई ऐसे अवैध कारनामे है जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
वर्जन.1
मामले की जानकारी आपके द्वारा पता चला है। दिखवाता हु।
भोज राम पटेल, एसपी महासमुंद
वर्जन 2.
महासमुंद जिले में कांग्रेसी अवैध शराब बिक्री को प्रोत्साहन दे रहे है। कांग्रेस सरकार शराब के भरोसे अपना सरकार चला रहा है।ग्रामीण शराब के आदि हो रहे है।
चुन्नी लाल साहू, सांसद,महासमुंद लोक सभा क्षेत्र
वर्जन 3.
इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।अगर ऐसा है तो दिखवाता हु और संबधित अधिकारियों से बात करता हु।
विनोद सेवन चंद्राकर,विधायक,महासमुंद विधान सभा क्षेत्र
वर्जन 4.
मैं अवैध शराब बिक्री के सख्त खिलाफ हु और कई जगह कार्यवाही करवाया हु।अगर फिर भी मेरे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हो रही है तो बताइए।मै खुद पुलिस और संबंधित विभाग से बात करूंगा।अवैध कार्य करने वालो को बक्शा नही जायेगा।
द्वारिकाधीश यादव,विधायक,बागबाहरा विधानसभा क्षेत्र