छुरा के श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल में हो रहा है आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज, विशेषज्ञों की टीम कर रही है मरीजों का बेहतर इलाज,मरीजों के लिए अनेक सुविधा ,पढ़े पूरी खबर...
Tuesday, 7 November 2023
Edit
परमेश्वर कुमार साहू@गरियाबंद।जिले के छुरा स्थित श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है।जो सर्वसुविधा से उक्त और हर विशेषज्ञ डॉक्टरों की 24 घंटा व्यव्स्था है जो मरीजों का बेहतर उपचार कर रहे है।वही हॉस्पिटल में शासन की योजना के तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज की सुविधा भी है।जिसके वजह से मरीज दूर दूर से आ रहे है और इलाज से संतुष्ट और ठीक होकर जा रहे है।उक्त हॉस्पिटल जिले का एक पहला हॉस्पिटल है जो कम खर्चे में नार्मल डिलीवरी सहित गंभीर से गंभीर बीमारी इलाज कर रहे है।जो जनता में लगतार चर्चा का विषय है।
Previous article
Next article